नीरज कुमार पांडेय सम्वाददाता बस्ती
बस्ती जिले के नगर थाना अंतर्गत बक्सर गांव के अशोक पांडे और देवी प्रसाद पांडे ने शुक्र वार दोपहर 1:00 बजे हर्रैया तहसील अंतर्गत बड़हर कला गांव में जाकर लोगों से मुलाकात की जो कि उनके पूर्वजों का गांव है ।वहां पहुंचकर एक वयोवृद्ध रामकिशोर पांडे से बात करते हुए अपने पूर्वजों के बारे में जानकारी प्राप्त की। बात करते हुए उन्होंने बताया कि सैकड़ों वर्ष पूर्व एक भीषण त्रासदी में यहां के लोगों ने पलायन किया और वह बस्ती जिले के बक्सर और देवापार जैसे कुछ गांव में जाकर बस गए और वहां अपना निवास स्थान बना लिया। समय-समय पर गांव के बुजुर्ग बड़हर कला आकर यहां के लोगों का हाल चाल लेते रहे हैं लेकिन फैशन के आज इस
युग में लोग अपने पुश्तैनी गांव को भी भूल गए जबकि हमारे ग्रंथों में हमें शिक्षा मिलती है
जननी जन्मभूमि च स्वर्गादपि गरीयसी।
अर्थात माता और मातृभूमि का स्थान स्वर्ग से भी ऊंचा होता है।
लेकिन कहा जाता है देर आए दुरुस्त आए। जब से इस नई पीढ़ी को यह जानकारी मिली है तब से उनमें एक नई ऊर्जा का संचार हुआ और जब कभी मौका मिलता है तब हम सब वहां पहुंचकर वहां के लोगों का कुशलक्षेम जानने का प्रयास करते हैं और उनसे आशीर्वाद ग्रहण करते हैं। इस अवसर पर सभी भाव विभोर हो गए अपने पूर्वजों के बच्चों को देखकर फूले नहीं समाए राम किशोर पांडे। बात करें अगर राम किशोर पांडे की उनकी उम्र लगभग 100 वर्ष की है फिर भी उनमें 18 वर्ष की उम्र की ऊर्जा दिखाई पड़ती है। लंबा कद बलिष्ठ भुजाएं बड़ी बड़ी आंखें और लंबी मूछें उनके शरीर की शोभा को बढ़ा देतीहैं। उदार हृदय वाले और व्यक्तित्व के धनी राम किशोर पांडे आस-पास के गांव मैं प्रसिद्ध और बुजुर्ग व्यक्ति हैं।
Comments
Post a Comment