Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2021

बस्ती में आयोजित होने जा रहा है सांसद खेल महाकुंभ

रिपोर्ट- नीरज कुमार पाण्डेय, संवाददाता, बस्ती बस्ती जनपद में जिले के खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 13 नवंबर 2021 से बस्ती जिले में सांसद खेल महाकुंभ शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम बस्ती में होने जा रहा है जो 20 नवंबर 2021 तक चलेगा। यह खेल महाकुंभ मिनी ओलंपिक की तरह रहेगा। बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी के नेतृत्व में 23 नवंबर रात 9:00 बजे रोडवेज नेहरू तिराहे से शास्त्री चौक  तक साइकिल रैली निकाल कर सांसद खेल महाकुंभ का प्रचार प्रसार किया गया । इस मौके पर 47 बटालियन एनसीसी बस्ती के एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट जितेंद्र कुमार सिंह साही और उनके एनसीसी कैडेट्स मौजूद रहे।  एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट जितेंद्र कुमार सिंह साही से हमारे संवाददाता नीरज पांडे ने बातचीत की तो उन्होंने बताया कि इस खेल को सफल बनाने के लिए सांसद जी जो भी काम सौंपेंगे हम सब उसका सफलता से निर्वहन करेंगे।  आगे उन्होंने बताया कि खेल महाकुंभ को सिर्फ बस्ती में ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश, और पूरे भारत तक पहुंचाया जाएगा। उनके नेतृत्व में  एनसीसी कैडेट सीनियर अंडर ऑफिसर साहिल चौधरी सीनियर अंडर ऑफिसर अंकित यादव, ...

अमर शहीद वीर अशफाक उल्ला खान के 122 वें जन्म दिवस पर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि

 आई.सी.पी.यन.सिंह सोलंकी, ब्यूरो चीफ , गोरखपुर आज अमर शहीद वीर अशफाक उल्ला खान के 122 वें जन्म दिवस पर देश की ओर से अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि। ज्ञातव्य है कि अमर बलिदानी अशफाक उल्ला खान का जन्म 22 अक्टूबर उन्नीस सौ को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में हुआ था इनका परिवार बहुत ही समृद्ध था । इनके पिता मोहम्मद सफीक उल्ला खान बहुत ही नामी-गिरामी व्यक्तियों में गिने जाते थे और इनकी माता मजहूरून्निशा बेगम अपने समय की खूबसूरत स्त्रियों में गिनी जाती थीं। अमर शहीद अशफाक उल्ला खान भारत मां के सच्चे सपूत थे मात्र 27 वर्ष की उम्र में उन्होंने मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर फांसी के फंदे को चूम लिया था ।वह एक मशहूर और कुशल बेहतरीन उर्दू शायर थे और हसरत के नाम से शायरी किया करते थे उनका पूरा नाम अशफाक उल्ला खां वारसी 'हसरत' था। अपने अन्य मित्रों के साथ अशफाक उल्ला खान ने काकोरी कांड में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अच्छे परिवार से संबंध रखने वाले वीर बलिदानी के तमाम गजल और शायरी आज भी इतिहास के पन्नों में दर्ज हैं। यह अपने परिवार में सबसे छोटे थे उनके तीन बड़े भाई थे...

जयंती पर याद किए गये सर सैय्यद अहमद खां

          नीरज पांडे सम्वाददाता बस्ती    बस्ती. प्रेस क्लब सभागार में सर सैय्यद अहमद खां के जयंती के अवसर पर बस्ती जनपद के सहकारी के नवनियुक्त चेयरमैन राजेन्द्र नाथ तिवारी का स्वागत  कबीर साहित्य सेवा संस्थान ,बस्ती के तत्वावधान में हुआ। संस्थान के अध्यक्ष समाइन फारुखी तथा उपाध्यक्ष नीरज कुमार वर्मा ने चेयरमैन को माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि सत्येन्द्रनाथ मतवाला ने किया तथा संचालन रामकृष्ण लाल जगमग ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजेन्द्र नाथ तिवारी ने सर सैय्यद अहमद खां के जीवन पर प्रकाश डाला । और मुस्लिम समाज के आधुनिकीकरण में उनके योगदानों की चर्चा की। वरिष्ठ साहित्यकार मतवाला ने उनके द्वारा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के स्थापना कर तरक्की पसंद समाज के निर्माण में महती भूमिका अदा की। कार्यक्रम को प्रेस क्लब के अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय, डा दशरथ प्रसाद यादव, डा. त्रिभुवन प्रसाद मिश्र, ओंकार नाथ चतुर्वेदी, रहमान अली आदि ने संबोधित किया।

बस्ती जिले में धरना देकर न्याय की गुहार लगाते हुए विवेक नारायण तिवारी उर्फ तुलसी तिवारी

  रिपोर्ट- नीरज कुमार पाण्डेय, संवाददाता, बस्ती बस्ती जिले में धरना देकर न्याय की गुहार लगाते हुए विवेक नारायण तिवारी उर्फ तुलसी तिवारी

संविधान बचाओ देश बचाओ अभियान के सम्बंध में 30 अक्टूबर को लखनऊ में सम्मेलन

आई.सी.पी.यन.सिहं सोलंकी, ब्यूरो चीफ, गोरखपुर "संविधान बचाओ देश बचाओ अभियान" के तहत 24 सितंबर को लखनऊ में एक बैठक संपन्न हुई थी और संविधान बचाओ देश बचाओ अभियान द्वारा तैयार किए गए न्यूनतम साझा कार्यक्रम को लेकर उत्तर प्रदेश में राज्यव्यापी अभियान चलाने की रूपरेखा तय करने के लिए आगामी 30 अक्टूबर को लखनऊ में एक सम्मेलन किया जाना है उसी के तैयारी में आज गोरखपुर में गोरखपुर क्लब में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें शहर के गणमान्य नागरिक, प्रोफेसर, वकील, बुद्धिजीवी व विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेता, समाजसेवियों एवं प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा वर्तमान परिस्थितियों में जिसमें सरकार द्वारा संविधान प्रदत्त जनता अधिकारों के दमन एवं तानाशाही पूर्ण रवैया अपनाने के विरुद्ध एक जन आंदोलन चलाने तथा देश में अमन, चैन, शांति, प्रेम एवं आपसी भाईचारा स्थापित करने तथा सरकार द्वारा जबरिया अपने संविधान विरुद्ध कार्यक्रमों को  जनता पर थोपे जाने के संबंध में वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर संविधान बचाओ देश बचाओ अभियान के संयोजक वरिष्ठ समाजवादी नेता अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान म...

मशरुम प्रशिक्षण एवं उत्पादन केंद्र का हुआ उद्घाटन

प्रतिमा शर्मा , लखनऊ   एचसीएल फाउंडेशन द्वारा वित्त पोषित परियोजना के अंतर्गत सामाजिक संस्था आवाहन द न्यू वोइस द्वारा गठित समूहों की महिलाओं द्वारा स्थापित किये गए मशरुम प्रशिक्षण एवं उत्पादन केंद्र का उद्घाटन आज दिनांक 12 अक्टूबर 2021 को रायबरेली रोड स्थित कल्ली पश्चिम क्षेत्र में श्रीमान श्याम नंदन सिंह (अध्यक्ष गौ रक्षा आयोग, इदिरा भवन लखनऊ) के द्वारा किया गया साथ ही उन्होंने केंद्र पर हो रहे मशरुम उत्पादन एवं प्रशिक्षण का निरीक्षण किया और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किये जा रहे कार्यों को सराहा तथा महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री हेतु हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया | कार्यक्रम में 50 महिलाएं ने प्रतिभाग किया |  कार्यक्रम में संस्था प्रमुख रंजना सिंह एवं टीम के अलावा प्राकृतिक किसान परिवार के सदस्य उपस्थित रहें| अंत में अध्यक्ष महोदय नें आजीविका और कौशल विकास केंद्र पर कंप्यूटर प्रशिक्षण ले चुकी महिलाओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किये और संस्था द्वारा महिला विकास में किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की|

एक ही नारा एक ही मांग सहारा इंडिया करो भुगतान

नीरज कुमार पाण्डेय, संवाददाता, बस्ती बस्ती: उत्तर प्रदेश ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष मोर्चा के बैनर तले बस्ती जिले में राजकीय इंटर कॉलेज गांधीनगर बस्ती में 11 अक्टूबर 2021 , सोमवार को दिन में 10:00 बजे भारी संख्या मे सहारा बैंक में पैसा जमा कर्ता सहारा एजेंट, अभय देव शुक्ला, (ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष )इज़हर अहमद (जिला अध्यक्ष)की अगुवाई में लोग इकट्ठा होकर नारेबाजी करते हुए कचहरी चौराहे पर पहुंचकर डीएम कार्यालय गए और प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन डीएम महोदया बस्ती को सौंपा। डीएम सौम्या अग्रवाल ने शासन प्रशासन तक बात पहुंचा कर कमेटी गठित करने की बात कही।इस बीच भारी संख्या में पुलिस प्रशासन काफी मुस्तैद दिखी। अभय देव शुक्ला ने बताया कि हमने ज्ञापन में सरकार से सहारा इंडिया में जमा कर्ताओं और एजेंटों का पैसा एकमहीने के अंदर पेमेंट करवाने की बात कही है । यदि ऐसा नहीं होता है तो हम लोग प्रदेश के और देश के लोगों को आंदोलित कर के आफिसों को ताला लगा देंगे और उसकी जिम्मेदार शासन प्रशासन की होगी। मतदान का बहिष्कार करेंगे। देश के काफी लोगों का पैसा सहारा इंड...

जय-जय जय-जय, जय माँ काली !

             तृषा द्विवेदी "मेघ"  ब्यूरो चीफ-उन्नाव जय-जय जय-जय जय माँ काली,शक्ती मातु निराली । श्याम वर्ण माँ अद्भुत दामिनी, कालरात्रि माँ काली।। (1)चार भुजा माँ खड्ग धारिणी, दानव मर्दनकारी भक्तों का उद्धार करें माँ, हैं भय संकट हारी आदि शक्ति हे महाशक्ति माँ, आपसा न बलशाली। जय-जय,जय-जय-------! (2)रक्तबीज का रक्तपान कर,बनी देव सुखदायी  चण्ड-मुण्ड का वध करके माँ, चामुण्डा कहलायी शुम्भ-निशुम्भ सब दुष्ट मारकर, करें भक्त रखवाली।  जय-जय,जय-जय-------! (3)कष्ट विनाशक रोग निवारक,ग्रह बाधा सब हारी भक्तन की हे माँ हितकारी,आप हैं मंगल कारी करती विनती तृषा आपसे,भर दो झोली खाली। जय-जय, जय-जय-----------------!          

हरिगीतिका छंद आधारित देवी गीत

अर्चना तिवारी 'अभिलाषा', कानपुर  2212 , 2212, 2212, 2212 नवरात्रि  की षष्ठी दिवस शुभ,  आ गईं कात्यायिनी । स्वागत करो सब मातु का मिल, मातु हैं वरदायिनी ।। बनके सुता तुम कात्य ऋषि की, धन्य वसुधा को किया । हो कर प्रकट माता भवानी, पीर को सब हर लिया ।। स्वीकार कर लो माँ नमन दर पे खड़ी ये याचिनी --- स्वागत करो सब मातु का---- जब महिष के आघात से, आकुल सभी प्राणी हुए । तब देव मिल कर मातु से, कर जोड़ के विनती किए ।। तब अंबिके  चंडी बनी, अरु दुष्ट की माँ नाशिनी--- स्वागत करो सब मातु का---- स्वीकार लो माँ आप मुझको, हूँ शरण मैं  आपकी । माँ  मेट दो अवसाद मेरे, मैं हुई हूँ  पातकी ।। कर जोड़ कर विनती करूँ मैं, हे जगत की पालिनी---- स्वागत करो सब मातु का --- ममतामयी करुणामयी ,सब भक्त  तुमको पूजते । तेजस्विनी आभामयी, गुणगान तेरे गूँजते ।। है मातु की महिमा बड़ी, माँ   शक्तिशाली नंदिनी --- स्वागत करो सब मातु का--- जो आदिरूपा मातु का नित, प्रेम से  सुमिरन करे । कात्यायिनी माता सदा ही,  भक्त  की झोली भरे ।। अनुपम अलौकिक रूप माँ का मातु हैं शुभ व...

समाज का आईना होता है पत्रकारःअवधेश

शशिकांत उपाध्याय, संवाददाता, बस्ती हर्रैया (बस्ती)। पत्रकार समाज का आइना होता है जो कभी झूठ नही बोलता। जनसमस्याओं को शासन-प्रशासन के सामने रखकर सके निराकरण के लिए पीडित का सहयोग करना चाहिए। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार त्रिपाठी ने उक्त बाते कहीं। त्रिपाठी एस.डी. चिल्ड्रेन एकेडमी सहराएं में आयोजित तसील इकाई की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पत्रकार एवं जनसमस्याओं का गहरा सम्बन्ध है। जनहित सरोकारों से जु़डी समस्याओं को रखकर हम समाज को नई दिशा एवं शासन-प्रशासन को उससे अवगत कराते है। श्री त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकार समाज का आइना होता है और आइना कभी झूठ नही बोलता। इसलिए सही तथ्यों के साथ खबरों को पाठकों के सामने रखना चाहिए जिससे पत्रकार एवं पत्रकारिता दोनों की छबि धूमिल न हो। इससे पूर्व उन्होंने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। मंडल उपाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए में संगठित रहना होगा। मंडल सम्प्रेक्षक सत्य प्र...

सर्पदंश से मरने वाले व्यक्ति के आश्रित परिवार को महादेवा विधायक रवि सोनकर एवं तहसीलदार बस्ती सदर ने दिया चेक

  नीरज कुमार पांडेय सम्वाददाता बस्ती                 बस्ती जिले के महादेवा विधानसभा के बहादुरपुर ब्लॉक के कूड़ा पट्टी दरियाव गांव में सांप काटने से ब्रह्मदेव पांडे की मृत्यु लगभग 4 महीना पूर्व हो गई थी। 9 अक्टूबर दिन शनिवार दिन मे 2 बजे तहसीलदार बस्ती और महादेवा विधायक रवि सोनकर ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और मृतक आश्रित परिवार को 4 लाख रूपए राशि  का चेक दिया। ब्रह्मा देव पांडे के पुत्र अखिलेश पांडे और उनकी माताजी ने चेक ग्रहण किया।        योगी सरकार की योजना ग्रामीण,  किसानों और मजदूरों के साथ-साथ सभी प्रदेशवासियों के लिए अच्छी योजना है।         चेक प्रस्तुत करते समय ग्राम प्रधान बंशीधर पांडे, लेखपाल कूड़ा पट्टी दरियाव ,अवधेश पांडे, मोहंती दुबे ,दिनेश पांडे, परमानंद सिंह, राजेश पांडेय, संदीप पांडे, राहुल पांडे, जटा शंकर पांडे, उमाशंकर, सुधीर पांडे, राधेश्याम,रामू गुप्ता, बंसीलाल, वीरेंद्र कुमार, नीरज, प्रेम प्रकाश चौधरी,फूलचंद, हरि हरिश्चंद्र तिवारी, रमेश, सूर्य देव पांडे,के साथ...

अभियुक्त की गिरफ्तारी थाना परसरामपुर

                     रानू देवी सम्वाददाता बस्ती                             आज दिनांक 08.10.2021 को पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में  अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती  दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन में तथा  क्षेत्राधिकारी  हर्रैया  शेषमणि उपाध्याय के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगायें जाने हेतु प्र0नि0 परसरामपुर  अवधेश राज सिंह के नेतृत्व में थाना परसरामपुर जनपद बस्ती मय पुलिस टीम द्वारा धारा 323/504/506आईपीसी  के वांछित अभियुक्त किशुन पुत्र बभूती खटिक को सिकन्दरपुर उसके घर से जुर्म धारा अपराध बताते हुए पुलिस हिरासत में लिया गया तथा आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय रवाना किया गया।

सिविल बार एसोसिएशन बस्ती अध्यक्ष राज किशोर पांडे एवं महामंत्री शशि प्रकाश शुक्ला निर्वाचित हुए

रिपोर्ट  गुलशन कुमार चौहान एडवोकेट बस्ती                        बस्ती दिनांक 4 अक्टूबर 2021 को बार काउंसिल एसोसिएशन बस्ती का चुनाव हुआ जिसमें अध्यक्ष पद के लिए तीन  उम्मीदवार खड़े हुए थे जिसमें राज किशोर पांडे एडवोकेट ने 319 मत प्राप्त करके विजय हुए और दूसरी तरफ कनिष्ठ उपाध्यक्ष का नामांकन भी तीन उम्मीदवारों ने भरा जिसमें  शिवाकांत त्रिपाठी एडवोकेट 276 मत पाकर विजय हुए  और तीसरी तरफ महामंत्री पद हेतु 7 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा जिसमें  शशि प्रकाश शुक्ला एडवोकेट 180 मतों से विजय हुए

विश्व के प्रमुख तीर्थों में सर्वोपरि अयोध्या धाम

                    नीरज कुमार पांडेय , संवाददाता, बस्ती भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित अयोध्या जिला जो भगवान राम की जन्मस्थली है सरयू नदी के किनारे बसा हुआ है। कहते हैं हनुमान जी महाराज इस नगरी की पहरेदारी करते रहते हैं। इसलिए यहां पर बहुत अधिक बंदर भी पाए जाते हैं। हिंदू धर्म के अनुयायियों द्वारा यह स्थान प्राचीन काल से ही पूजनीय रहा है। मंदिरों का नगर, घाटों का नगर भी कह सकते हैं। अयोध्या अति प्राचीन धार्मिक नगरी है। मान्यता है कि से महाराज मनु ने इसे बसाया था और इसका नाम अयोध्या रखा था जिसका अर्थ होता है आ+युद्ध अर्थात जिसे युद्ध के द्वारा प्राप्त ना किया जा सके। इसे कौशल जनपद भी कहा जाता था। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार अयोध्या में सूर्यवंशी राजाओं का राज हुआ करता था। जिसमें भगवान श्रीराम ने राजा दशरथ के यहां अवतार लियाऔर वे मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाए। वैसे तो अयोध्या हमेशा धार्मिक नगरी रही है पर्यटक यहां आ कर सरयू नदी में स्नान करते हैं और हनुमानगढ़ी और राम लला के दर्शन करते हैं। वैसे यहां बहुत से दर्शनीय स्थान है जैसे कनक भवन ,...