आई.सी.पी.यन.सिहं सोलंकी, ब्यूरो चीफ, गोरखपुर
"संविधान बचाओ देश बचाओ अभियान" के तहत 24 सितंबर को लखनऊ में एक बैठक संपन्न हुई थी और संविधान बचाओ देश बचाओ अभियान द्वारा तैयार किए गए न्यूनतम साझा कार्यक्रम को लेकर उत्तर प्रदेश में राज्यव्यापी अभियान चलाने की रूपरेखा तय करने के लिए आगामी 30 अक्टूबर को लखनऊ में एक सम्मेलन किया जाना है उसी के तैयारी में आज गोरखपुर में गोरखपुर क्लब में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें शहर के गणमान्य नागरिक, प्रोफेसर, वकील, बुद्धिजीवी व विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेता, समाजसेवियों एवं प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा वर्तमान परिस्थितियों में जिसमें सरकार द्वारा संविधान प्रदत्त जनता अधिकारों के दमन एवं तानाशाही पूर्ण रवैया अपनाने के विरुद्ध एक जन आंदोलन चलाने तथा देश में अमन, चैन, शांति, प्रेम एवं आपसी भाईचारा स्थापित करने तथा सरकार द्वारा जबरिया अपने संविधान विरुद्ध कार्यक्रमों को जनता पर थोपे जाने के संबंध में वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर संविधान बचाओ देश बचाओ अभियान के संयोजक वरिष्ठ समाजवादी नेता अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान में स्थिति यह हो गई है कि पूरे देश में सत्ताधारी पार्टी द्वारा लोगों में भ्रम फैलाकर के आपसी भाईचारा खत्म करने का काम किया जा रहा है और लगातार संविधान विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है, तमाम ऐसे अध्यादेश लाए जा रहे हैं जिन पर संसद में कोई बहस नहीं किया जा रहा है इसका मूल कारण है कि वर्तमान में विपक्ष बहुत ही कमजोर है, इस कमजोर विपक्ष को मजबूत करने के लिए एकजुट होना होगा वरना देश से संविधान नाम की चीज समाप्त हो जाएगी। प्रोफेसर चितरंजन मित्र ने एकत्रित प्रबुद्ध जनों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की स्थिति दयनीय होती जा रही है और सत्ता निरंकुश होती जा रही है, उसका मूल कारण मजबूत विपक्ष का ना होना है और विरोध को दबा दिया जाना है। ऐसे में सब को एकजुट होना होगा तभी संविधान और देश की रक्षा हो सकती है। पीस पार्टी के प्रदेश महासचिव अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि देश में भ्रम फैलाया जा रहा है और मात्र जाति धर्म के नाम पर लोगों में भ्रम फैला करके सत्ता कायम करने की एक नई परंपरा डाल दी गई है जो आगे चलकर के घातक सिद्ध हो सकती है अगर संविधान और भारत की रक्षा करनी है तो सभी प्रबुद्ध जनों एवं देश के एकता अखंडता को बचाए रखने वाली विपक्षी पार्टियों को एक मंच पर आना होगा। वरिष्ठ समाजवादी चिंतक प्रोफ़ेसर चितरंजन मिश्र ने कहा कि आज स्थिति यह हो गई है कि जो भी प्रबुद्धजन सरकार के जनविरोधी,संविधान विरोधी कार्यों के विरुद्ध अपनी आवाज उठा रहे हैं उन्हें अर्बन नक्सल घोषित कर दिया जा रहा है और अगर कोई आगे आकर जनता को जागरूक करना चाहता है तो उसे किसी न किसी तरह से संविधान विरुद्ध कार्यवाही करके झूठे ढंग से परेशान करने का काम वर्तमान सरकार कर रही है। इस सरकार का एक ही एजेंडा है कि एन केन प्रकारेण लोगों में भ्रम और झूठ फैला कर सत्ता में बने रहना है। यह प्रवृत्ति देश के हित में नहीं है। देश नियंताओं ने देश के सफल संचालन के लिए एक संविधान बनाया था कि सत्ताधारी इस संविधान का पालन करते हुए जनहित के कार्य करेंगे लेकिन वर्तमान में विपक्ष कमजोर होने के नाते एकदम संविधान विरुद्ध कार्य किया जा रहा है जिसे रोकने के लिए एक नया मंच तैयार होना बहुत आवश्यक है। वरिष्ठ समाजवादी विचारक एवं चिंतक प्रोफेसर अनन्त मिश्र ने कहा कि जब विपक्ष कमजोर होता है तो सत्ता निरंकुश हो जाती है और ऐसी स्थिति में सत्ता के केंद्र में रहने वाले लोग धृतराष्ट्र की भूमिका में हो जाते हैं उन्हें मात्र सत्ता में बने रहने के अलावा कुछ भी दिखाई नहीं देता है। आज वही स्थिति इस देश में हो उत्पन्न हो गई है जो उचित नहीं प्रतीत होती है। इसके भयंकर दुष्परिणाम होंगे। देश का बच्चा-बच्चा जानता है कि वर्तमान सरकार किस तरह से झूठ का प्रचार करके सत्ता पर काबिज हुई है और सत्ता में बने रहने के लिए संविधान विरुद्ध हर हथकंडे अपना रही है इसलिए संविधान बचाओ देश बचाओ अभियान एक बहुत ही अच्छा मंच दे रहा है जिसमें सभी पार्टियों को एक साथ आने का और आपसी भेदभाव भूलकर आगामी चुनाव में सकारात्मक भूमिका निभाने का अवसर प्राप्त होगा।समाजवादी पार्टी के जियाउल इस्लाम ने कहा कि जो सबसे बड़ी और मजबूत मौजूद पार्टी है उसे हर छोटी पार्टियों को अपने साथ जोड़ने का कार्य करना चाहिए और हमारी पार्टी यह कार्य करने को तैयार भी है। उन्होंने संविधान बचाओ देश बचाओ अभियान की सफलता के लिए हर स्तर से सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जियाउल इस्लाम समाजवादी पार्टी, डॉ सी गुप्ता समाजवादी शिक्षक सभा, कीर्ति निधि पांडे एडवोकेट पूर्व प्रवक्ता समाजवादी पार्टी, सचिन सिंह यादव महासचिव महानगर समाजवादी पार्टी, डॉक्टर सुनील यादव सहायक आचार्य गोरखपुर विश्वविद्यालय, सच्चिदानंद त्रिपाठी प्रदेश महासचिव लोकतांत्रिक जनता दल, आफताब अहमद महासचिव समाजवादी पार्टी, विजय यादव समाजवादी पार्टी, दिनेश मणि, काजी मिसबाहुर्रहमान, संजय कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, संजय श्रीवास्तव समाजसेवी, वीरेंद्र तिवारी समाजसेवी, मकबूल अहमद समाजसेवी, राजेश सिंह वरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी, गौतम लाल श्रीवास्तव, राम यस फ़र्टिलाइज़र कर्मचारी यूनियन , अश्विनी पांडे, अभिमन्यु यादव शिक्षक नेता, उपेंद्र चौधरी शिक्षक नेता, अरविंद यादव शिक्षक, प्रवीण कुमार यादव शिक्षक, क्रांति कुमार शिक्षक, आदि तमाम लोग उपस्थित थे। बैठक का संचालन पीस पार्टी के अरुण कुमार श्रीवास्तव ने किया एवं अध्यक्षता प्रोफेसर अनंत मिश्र द्वारा की गई अंत में "संविधान बचाओ देश बचाओ" अभियान के संयोजक वरिष्ठ लोकतांत्रिक एवं प्रखर राष्ट्रवादी नेता अरुण कुमार श्रीवास्तव ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया एवं आगामी 30 अक्टूबर को लखनऊ में होने वाले सम्मेलन को भव्यता प्रदान करने के लिए सभा का आह्वान किया। उक्त सूचना अरुण कुमार श्रीवास्तव, संयोजक द्वारा दिया गया।
Comments
Post a Comment