नीरज कुमार पांडेय , संवाददाता, बस्ती
भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित अयोध्या जिला जो भगवान राम की जन्मस्थली है सरयू नदी के किनारे बसा हुआ है। कहते हैं हनुमान जी महाराज इस नगरी की पहरेदारी करते रहते हैं। इसलिए यहां पर बहुत अधिक बंदर भी पाए जाते हैं। हिंदू धर्म के अनुयायियों द्वारा यह स्थान प्राचीन काल से ही पूजनीय रहा है। मंदिरों का नगर, घाटों का नगर भी कह सकते हैं। अयोध्या अति प्राचीन धार्मिक नगरी है। मान्यता है कि से महाराज मनु ने इसे बसाया था और इसका नाम अयोध्या रखा था जिसका अर्थ होता है आ+युद्ध अर्थात जिसे युद्ध के द्वारा प्राप्त ना किया जा सके। इसे कौशल जनपद भी कहा जाता था। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार अयोध्या में सूर्यवंशी राजाओं का राज हुआ करता था। जिसमें भगवान श्रीराम ने राजा दशरथ के यहां अवतार लियाऔर वे मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाए। वैसे तो अयोध्या हमेशा धार्मिक नगरी रही है पर्यटक यहां आ कर सरयू नदी में स्नान करते हैं और हनुमानगढ़ी और राम लला के दर्शन करते हैं। वैसे यहां बहुत से दर्शनीय स्थान है जैसे कनक भवन ,छोटी छावनी ,दशरथ भवन, तुलसी स्मारक भवन, नया घाट, सीता रसोई, इत्यादि। जब से कोर्ट के फैसले से अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का कार्य शुरू हुआ है तब से हिंदू धर्म के अनुयायियों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। यहां पर शीघ्र ही राम मंदिर का निर्माण हो जाएगा जो भारत देश के लिए गौरव की बात होगी। यहां संस्कृत शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूर-दूर से विद्यार्थी आते हैं और यहां पर रह कर शिक्षा ग्रहण करते हैं और मंदिरों का रखरखाव और कुश्ती लड़ना सीखते हैं । हमारे संवाददाता नीरज पांडे ने हनुमानगढ़ी अखाड़े पर जाकर वहां के पहलवानों से बातचीत की इस बीच राजेश दास, संत रामदास, राजन दास, सत्यम दास, राज दास और बहुत सारे पहलवान कुश्ती कला सीखते दिखाई पड़े। राजेश दास ने बताया कि प्रतिदिन यहां सैकड़ों की संख्या में पहलवान आकर कुश्ती कला सीखते हैं और देश विदेश में जाकर अपनी इस कला का अवलोकन कराते हैं। और अयोध्या में इस समय बहुत बड़े बड़े परिवर्तन हो रहे हैं सभी बहुत खुश हैं ।दिन प्रतिदिन ऐसी खुशियां मिलती रहेंगी। अयोध्या नगरी जो एक प्राचीन नगरी रही है आज उसमें काफी बदलाव दिखाई पड़ रहे हैं चाहे वह सुरक्षा की दृष्टि से हो, निर्माण की दृष्टि से हो, स्वच्छता की दृष्टि से हो याआवागमन की दृष्टि से इस नगरी में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने यहां पर जल्द ही हवाई अड्डा का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। हवाई अड्डे के निर्माण हो जाने से देश-विदेश और दूरदराज के दर्शनार्थी समय से श्री राम जन्मभूमि के दर्शन कर सकेंगे और देश और प्रदेश दोनों को इससे काफी फायदा और मान सम्मान मिलेगा।
Comments
Post a Comment