नीरज कुमार पाण्डेय, संवाददाता, बस्ती
बस्ती: उत्तर प्रदेश ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष मोर्चा के बैनर तले बस्ती जिले में राजकीय इंटर कॉलेज गांधीनगर बस्ती में 11 अक्टूबर 2021 , सोमवार को दिन में 10:00 बजे भारी संख्या मे सहारा बैंक में पैसा जमा कर्ता सहारा एजेंट, अभय देव शुक्ला, (ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष )इज़हर अहमद (जिला अध्यक्ष)की अगुवाई में लोग इकट्ठा होकर नारेबाजी करते हुए कचहरी चौराहे पर पहुंचकर डीएम कार्यालय गए और प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन डीएम महोदया बस्ती को सौंपा। डीएम सौम्या अग्रवाल ने शासन प्रशासन तक बात पहुंचा कर कमेटी गठित करने की बात कही।इस बीच भारी संख्या में पुलिस प्रशासन काफी मुस्तैद दिखी। अभय देव शुक्ला ने बताया कि हमने ज्ञापन में सरकार से सहारा इंडिया में जमा कर्ताओं और एजेंटों का पैसा एकमहीने के अंदर पेमेंट करवाने की बात कही है । यदि ऐसा नहीं होता है तो हम लोग प्रदेश के और देश के लोगों को आंदोलित कर के आफिसों को ताला लगा देंगे और उसकी जिम्मेदार शासन प्रशासन की होगी। मतदान का बहिष्कार करेंगे। देश के काफी लोगों का पैसा सहारा इंडिया में जमा है। इसका पेमेंट नहीं हो रहा है। किसानों ,मजदूरों , गरीबों और व्यापारियों ने अपने पेट को काटकर अपने बच्चों की शिक्षा दीक्षा, विवाह, गृह निर्माण, स्वास्थ्य सेवाओं और भविष्य की योजनाओं के लिए एक एक रुपए इकट्ठा करके सहारा इंडिया में जमा किया। उनकी पेमेंट की तिथि भी आ गई लेकिन किसी का पेमेंट नहीं हो रहा है लोग परेशान ,और मानसिक तनाव में हैं। काफी दिनों से आश्वासन पर आश्वासन मिल रहे हैं आखिर कब तकआश्वासन मिलता रहेगा। देश के प्रधानमंत्री जी जोकि बड़ी-बड़ी समस्याओं का समाधान करने के माहिर हैं। उनको इस मुद्दे को गंभीरता से लेना होगा और देश की जनता का पैसा जल्द से जल्द दिलाने के लिए सक्रिय कदम उठाकर, पैसा दिलाना होगा। शेख अली निजामी ने बताया कि सहारा इंडिया ने हम लोगों का पैसा जमा कराया और पेमेंट नहीं कर रहा है। सन 2012 से ही यह प्रक्रिया चल रही है हमें बार-बार आश्वासन मिलता है लेकिन उसके अलावा और कुछ नहीं। डीएम महोदया ने कमेटी गठित करने की बात कही है। सहारा इंडिया परिवार ने गलती की है तो इसमें जमा कर्ताओं और एजेंटों की क्या गलती है।हमारा पेमेंट शीघ्र होना चाहिए। आंदोलन में अभय देव शुक्ला, इज़हर अहमद, शेर अली, पुनीत जसवाल, आशू अली,राम आशीष, उर्मिला के साथ-साथ भारी संख्या में महिला एवं पुरुष एकत्र रहे।
Comments
Post a Comment