सर्पदंश से मरने वाले व्यक्ति के आश्रित परिवार को महादेवा विधायक रवि सोनकर एवं तहसीलदार बस्ती सदर ने दिया चेक
नीरज कुमार पांडेय सम्वाददाता बस्ती
बस्ती जिले के महादेवा विधानसभा के बहादुरपुर ब्लॉक के कूड़ा पट्टी दरियाव गांव में सांप काटने से ब्रह्मदेव पांडे की मृत्यु लगभग 4 महीना पूर्व हो गई थी। 9 अक्टूबर दिन शनिवार दिन मे 2 बजे तहसीलदार बस्ती और महादेवा विधायक रवि सोनकर ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और मृतक आश्रित परिवार को 4 लाख रूपए राशि का चेक दिया। ब्रह्मा देव पांडे के पुत्र अखिलेश पांडे और उनकी माताजी ने चेक ग्रहण किया।
योगी सरकार की योजना ग्रामीण, किसानों और मजदूरों के साथ-साथ सभी प्रदेशवासियों के लिए अच्छी योजना है।
चेक प्रस्तुत करते समय ग्राम प्रधान बंशीधर पांडे, लेखपाल कूड़ा पट्टी दरियाव ,अवधेश पांडे, मोहंती दुबे ,दिनेश पांडे, परमानंद सिंह, राजेश पांडेय, संदीप पांडे, राहुल पांडे, जटा शंकर पांडे, उमाशंकर, सुधीर पांडे, राधेश्याम,रामू गुप्ता, बंसीलाल, वीरेंद्र कुमार, नीरज, प्रेम प्रकाश चौधरी,फूलचंद, हरि हरिश्चंद्र तिवारी, रमेश, सूर्य देव पांडे,के साथ-साथ काफी संख्या में गांव वाले एकत्र रहे।
Comments
Post a Comment