नीरज पांडे सम्वाददाता बस्ती
नगर बाजार बस्ती। गुरुवार को दीपावली की धूम मची थी लोगों ने विभिन्न प्रकार के रोशनी उपकरणों से अपने घरों को सजा रखा था। लोगों ने लक्ष्मी गणेश की पूजा अर्चना की और अपने रिश्तेदारों मित्रों पड़ोसियों सभी को पर्व की शुभकामनाएं दी। चारों ओर से पटाखों के शोर सुनाई दे रहे थे। लेकिन नगर बाजार की गरीब बस्तियों में उदासी थी बच्चों के पास पटाखे नहीं थे। प्रभारी बाबूलाल को इसकी जानकारी जैसे ही लगी तो वह दिवाली की खुशियां लेकर खटीक टोला गरीब बस्ती में पहुंच गए। बच्चों में छुरछुरी, मोमबत्ती, लाई , गट्टा आदि बांटा। उन्होंने कहा पर्व की खुशियां बांटने से उत्साह कई गुना बढ़ जाता है। साथ ही साथ उन्होंने उन्होंने क्षेत्रवासियों को दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं दी और शांति से त्यौहार मनाने में उनके सहयोग को सराहा। साथ ही साथ आने वाले छठ के त्यौहार को शांति पूर्वक मनाने की अपील की।
उनके इन कार्यों से पुलिस महकमे दयालुता, सहयोग पूर्वक किए गए कार्यों की काफी प्रसंशा
हो रही है ऐसे ही पुलिस वालों की जरूरत है जो जनता के बीच में उनके सुख दुख में सहयोग करें।
Comments
Post a Comment