नीरज कुमार पांडेय, संवाददाता बस्ती
सांसद खेल महाकुंभ में ताइक्वांडो के बच्चों ने प्रशिक्षक विनीत कुमार के कुशल प्रशिक्षण में दिखाया अपना दमबस्ती जिले के शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में हो रहे सांसद खेल महाकुंभ में शुक्रवार को ताइक्वांडो के बच्चों ने एक से एक बेहतरीन मूब्स दिखाकर तालियां बटोरी।पिरामिड बनाकर किया सैल्यूट, चोरों से फाइट कर लड़कियों ने छीनी हुए मोबाइल को लिया। और फाइट किक का किया बेहतरीन प्रदर्शन।
Comments
Post a Comment