होम्योपैथी एजुकेशन बोर्ड की रिसर्च कमेटी में शामिल हुए लखनऊ के वरिष्ठ होम्योपैथिक विशेषज्ञ डॉ गिरीश गुप्ता
मनीष मिश्रा, संवाददाता, लखनऊ
लखनऊ। विभिन्न प्रकार के स्त्री रोगों, त्वचा रोगों सहित कई दूसरी असाध्य बीमारियों पर सफल शोध कर अनेक राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय जर्नल्स में अपनी शोधों को दर्ज कराने वाले लखनऊ के वरिष्ठ होम्योपैथिक विशेषज्ञ डॉ गिरीश गुप्ता को नेशनल कमीशन फॉर होम्योपैथी (एनसीएच) की होम्योपैथी एजुकेशन बोर्ड की रिसर्च कमेटी में स्थान दिया गया है। आपको बता दें कि अपने कार्य को सुचारु रूप से चलाने के लिए एनसीएच ने कई कमेटियों का गठन किया है। जानकारी के अनुसार नेशनल कमीशन फॉर होम्योपैथी ने कई कमेटियों का गठन किया है इनमें होम्योपैथी एजुकेशन बोर्ड कोर कमेटी, होम्योपैथी एजुकेशन बोर्ड एनएसआर रजिस्ट्रेशन, होम्योपैथी एजुकेशन बोर्ड रिसर्च कमेटी, मेडिकल एसेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड एक्सपर्ट कमेटी तथा एथिक्स एंड रजिस्ट्रेशन बोर्ड एक्सपर्ट कमेटी शामिल है। होम्योपैथी एजुकेशन बोर्ड रिसर्च कमेटी में लखनऊ स्थित गौरांग होम्योपैथी एंड रिसर्च सेंटर के संस्थापक डॉ गिरीश गुप्ता, कोट्टायम से डॉ के सी मुरलीधरन, मलप्पुरम से डॉ वीनू कृष्णन, कोलकाता के डॉ शुभोमय घोष, कोलकाता के डॉ प्रशांत राठ और न्यूयॉर्क के डॉ शिशिर पलसापुरे शामिल हैं।
Comments
Post a Comment