कुकरैल नदी को पुनर्जीवित करने हेतु कुकरैल रिवर रिवाइवल एण्ड वाटर फ्रन्ट डेवलेपमेन्ट परियोजना फेज-1 का नगर विकास मंत्री ने किया शुभारम्भ
मनीष मिश्रा - लखनऊ उत्तर प्रदेश के नगर विकास, शहरी समग्र विकास एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री ने आज राजधानी लखनऊ स्थित, हर्बल पार्क, कुकरैल नदी, सीतापुर रिंग रोड पर कुकरैल रिवर रिवाइवल एण्ड वाटर फ्रन्ट डेवलेपमेन्ट परियोजना फेज-1 (लागत-67.65 करोड़ रूपये) एवं 15वें वित्त आयोग से डिसिल्टिंग कार्य (लागत-06 करोड़ रूपये) सहित 16 सड़कों एवं 09 नलकूपों की परियोजना का शिलान्यास किया। इस अवसर पर श्री टंडन ने कहा कि यह उनके लिए सुखद एवं सन्तोष का दिन है जब कुकरैल नदी को पुनर्जीवित करने का उनके वर्षों का सपना मूर्तरूप लेने जा रहा है। यह नदी उपेक्षा एवं मानवीय भूलों के कारण एक नाले के रूप में परिवर्तित हो गयी है, जिसके लिए हम सभी दोषी हैं। उन्होंने कहा कि लखनऊ नगर के क्षेत्र से कुकरैल नदी में 17 बड़े तथा 34 छोटे कुल 51 नाले गिरते हैं। कुकरैल नदी को पुनर्जीवित करने के इस कार्य के प्रथम चरण के अंतर्गत रिंग रोड से गोमती नदी तक सिस साइड यानी दाएं तरफ से 9 नाले और ट्रांससाइड यानी बांई तरफ से 8 नालों को आपस में 700मिमि0 से 1600मिमि0 व्...