नीरज पांडेय सम्वाददाता बस्ती
बस्ती जिले के नगर क्षेत्र के कोठवा भरतपुर चौराहे पर लकड़ी की टंकी में खुशीराम निवासी कोठवा भरतपुर पिछले तीन-चार सालों से सैलून का काम करता था।एक दिसंबर को दिन में उसने टंकी में काम किया और उसे बंद करके रात में घर सोने चला गया। अज्ञात लोगों ने रात में टंकी में आग लगा दी। सुबह उठकर जब वहां पहुंचा तो देखा टंकी पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी। टंकी में सैलून से संबंधित सामान कुर्सी तौलिया आदि जलकर राख हो चुका था। क्षेत्रीय लोगों मोहम्मदआरिफ, मोहम्मदआफत, सैलेश शुक्ला, परकोशे, जमी मोहम्मद,ने इस घटना की काफी निंदा की। और ऐसे लोगों को पकड़कर कड़ी कार्यवाही की मांग की।
Comments
Post a Comment