सामूहिक विवाह संपन्न प्रभारी मंत्री मोती सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने दिया आशीर्वाद
नीरज कुमार पांडे सम्वाददाता बस्ती
बस्ती। रुधौली विधानसभा क्षेत्र के आश्रम पद्धति विद्यालय बैड़वा माता मंदिर के निकट शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के 160 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। वैदिक मंत्र और निकाह के बीच संपन्न हुए विवाह।बस्ती-प्रदेश के मा0 मंत्री ग्राम्य विकास/समग्र विकास विभाग एवं जनपद के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘मोती सिंह’ ने विकास खण्ड रामनगर के अन्तर्गत राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय जोगिया भानपुर में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना माननीय मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना है। जिसका लाभ गरीब परिवार के लोगों को मिल रहा है। सामूहिक विवाह योजना गरीब परिवारों में खुशहाली लाने तथा जीवन को बेहतर बनाने में प्रभावी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना समाज में रचनात्मक बदलाव ला रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में अनेक गरीब परिवारों के लिए सामूहिक विवाह एक अवसर है। सामूहिक विवाह में उपहार के साथ साथ धनराशि दिया जा रहा है। जिससे नव दंपत्ति अपना जीवन व्यवस्थित ढंग से चला सके।
कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सभी वर्ग के गरीब व्यक्तियां के पुत्रियों की शादी कराये जाने का प्राविधान है। सामूहिक विवाह में विवाहित प्रत्येक जोड़े पर रूपये 51000/- व्यय किया जाता है। जिसमें 35000/-रूपये विवाहित कन्या के बैंक खाते में भेजा जाता है। इसके अलावा 10000/-रूपये का उपहार स्वरूप चांदी की पायल, बिछिया, 7 बर्तन, प्रेशर कूकर, थाली, गिलास, लोटा, कटोरा दिया जाता है। दम्पत्ति को वस्त्र में तीन साड़ी, पेटीकोट, एक ट्राली बैग भी दिया जाता है। सामूहिक विवाह आयोजन को सम्पन्न कराने के लिए 6000/- रूपये खर्च करने का प्राविधान है।
विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने कहा कि पिछले साढे 4 वर्ष के भीतर विधानसभा क्षेत्र में अनेक सामूहिक विवाह संपन्न हुए हैं और लोग मुख्यमंत्री जी की इस योजना से खुश है। उन्होंने कहा कि गरीब परिवार विवाह संपन्न कराने में आर्थिक रूप से टूट जाते थे। सामूहिक विवाह मंडप में जो खुशियां दिख रही हैं यह नए जोड़ों के जीवन में हमेशा बनी रहे।
जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि भाजपा ने कल्याणकारी योजनाओं के बूते चुनाव में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार प्रजापति ने शासन के योजनाओं की जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख यशकांत सिंह, जटाशंकर शुक्ल, प्रमुख प्रतिनिधि दुष्यंत सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि हरीश सिंहआदि ने नवविवाहित जोड़ों को उपहार देकर उनके सुखद जीवन की कामना की ।
इस अवसर पर जयेश प्रताप जयसवाल ,मनोज सिंह ,विजय उर्फ राजू पांडे, महेश सिंह, महेंद्र सिंह, मंटू पाठक, गया प्रसाद, विपिन जायसवाल, बब्बू सिंह के साथ ही भाजपा के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता के साथ-साथ वर वधु के रिश्तेदार और अन्य नागरिक उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment