नीरज पांडेय सम्वाददाता बस्ती
बस्ती। नगर क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों चंद्रावती देवी बालिका इंटर कॉलेज बेलाड़ी, और गुलशन एवरग्रीन जूनियर हाई स्कूल बक्सर में भारतीय स्टेट बैंक के हरीश यादव और जितेंद्र कुमार ने डिजिटल इंडिया के तहत कैश लेस आनलाइन फीस जमा, अध्यापकों को ऑनलाइन वेतन देने की जानकारी और बच्चों को मोबाइल से संबंधित सावधानियां बताई। उन्होंने बताया कि पेरेंट्स के अनुपस्थिति में किसी को भी अपने पैरंट्स के अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर ,आधार नंबर ,ओटीपी नंबर आदि से संबंधित जानकारी कदापि ना दें।
उन्होंने बताया कि कभी-कभी बच्चे अपने पैरंट्स के मोबाइल में गेम, कार्टून आदि लोड कर देते हैं जिससे उनके बैंक से पैसे कट सकते हैं।
न्होंने बताया कि कैशलेस सुविधाओं का इस्तेमाल करने से समय का तो बचत होगा ही साथ ही साथ हिसाब किताब रखने से भी छुटकारा मिलेगा।
इस अवसर पर किरन श्रीवास्तव प्रधानाचार्या राकेश मिश्रा, राजकुमार वर्मा चंद्रावती देवी बालिका इंटर कॉलेज, नीरज कुमार पांडे, अख्तर हुसैन प्रबंधक गुलशन एवरग्रीन बक्सर, चक्र देव सिंह, अदीप कुमार के साथ-साथ विद्यालय के कई शिक्षक और भारी संख्या में विद्यार्थी एकत्र रहे।
Comments
Post a Comment