नीरज पांडेय सम्वाददाता बस्ती
बस्ती। बस्ती के बादशाह मैरिज हाल में 14 दिसंबर 2021 बादशाह मैरिज हॉल में दिन में 11:00 बजे बहुजन समाज पार्टी के एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया ।जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी उत्तर प्रदेश भीम राजभर रहे।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर द्वारा महादेवा 311 से लक्ष्मीचंद खरवार और बस्ती सदर से आलोक रंजन वर्मा को बसपा से विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किया।
इस अवसर पर भीम राजभर ने बसपा के शासन में किए गए कार्यों को बताते हुए एक बार सभी लोग मिलकर बसपा सरकार बनाने की मांग की। लालचंद निषाद पूर्व एमएलसी, घनश्याम चंद खरवार, आलोक रंजन वर्मा, लक्ष्मीचंद खरवार, के के गौतम, अशोक मिश्र, कल्पनाथ बाबू, जहीर अहमद जिम्मी, रामफल, बाबुन्ने,ऐनुल हसन, जय हिंद गौतम , सुभाष गौतम आदि लोग रहे मौजूद।
Comments
Post a Comment