आलोक शुक्ल
बस्ती, अखिल भारतीय पंचायत परिषद के राष्ट्रीय महासचिव एवं भाजपा नेता राना दिनेश प्रताप सिंह ने सरकार द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकार और मानदेय, भत्ते बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है। उन्होंने इसे पंचायतों का सम्मान बढ़ाने वाला कदम बताते हुए कहा कि इससे त्रिस्तरीय पंचायतें काफी हद तक आत्मनिर्भर हो जाएंगी। श्री राना ने कहा कि आजादी के बाद यह पहली सरकार है जिसने प्रतिनिधियों के निधन पर परिजनों के आर्थिक सहायता का भी प्राविधान किया है।
बहादुरपुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख श्री राना ने प्रेस को जारी अपने बयान में कहा कि पहली बार सबसे निचले पायदान पर खड़े लगभग साढ़े सात लाख से अधिक ग्राम पंचायत सदस्यों की भी सुधि ली गई है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मिलकर उत्तर प्रदेश में 73 वा संविधान संशोधन लागू करने की मांग की जाएगी। श्री राना ने कहा है कि पंचायतों को पूर्ण स्वतंत्रता, वितीय व प्रशासनिक अधिकार प्रदान किए बिना ग्रामीण भारत के विकास की कल्पना संभव नहीं है। नरेन्द्र मोदी की केंद्र सरकार के सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की परिकल्पना साकार करने में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अग्रणी भूमिका निर्वहन कर रहे हैं। यूपी सरकार के इस कदम पर हर्ष व्यक्त करने वालों में प्रधान संघ के अध्यक्ष अरविंद सिंह, प्रधान श्याम सुंदर चौधरी, कौशलेंद्र प्रताप सिंह, रणजीत सिंह पल्लू, शेर मुहम्मद, अखिलेश सिंह मन्नू क्षेत्र पंचायत सदस्य बाबूलाल, सर्वजीत उपाध्याय, आदि शामिल हैं।
Comments
Post a Comment