नीरज कुमार पांडेय सम्वाददाता बस्ती
बस्ती। बस्ती जिले के बहादुरपुर ब्लाक के कोठवा भरतपुर चौराहे पर 22 दिसंबर 2021 दिन बुधवार को दिन में जल संरक्षण के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक करवाया गया।
नाटक के माध्यम से जल संरक्षण के उपायों को बताया गया।
लोगों को जल संरक्षण की दिलाई गई शपथ।
बस्ती जिले के युवा कल्याण अधिकारी अनुराग यादव के निर्देशानुसार बहादुरपुर ब्लाक के नेहरू युवा केंद्र के ब्लॉक प्रभारी मोहम्मद आरिफ ने कोठवा भरतपुर चौराहे पर जल संरक्षण के ऊपर एक नाटक प्रस्तुत करवाया। जल संरक्षण के उपायों को बताया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान कोठवा भरतपुर ताज मोहम्मद , ललित उपाध्याय, अशोक यादव, श्वेता मिश्रा, आजरा खातून,मोहम्मद आरिफ, के साथ-साथ और अन्य लोग रहे एकत्र।
Comments
Post a Comment