नीरज कुमार पांडेय संवाददाता बस्ती
बस्ती। बस्ती जिले के नगर क्षेत्र के टेमा में 15 दिसंबर से चल रहे श्री राम महायज्ञ में चल रही कथा को अमृत रूपी वाणी में संगीतमई तरीके से श्री रामकथा रस मृदुल पवन शास्त्री जी कथा व्यास (अयोध्या धाम) द्वारा तथा भागवत कथा आचार्य विकास तिवारी ( वृंदावन धाम) द्वारा प्रतिदिन की गई।
कथा के मुख्य यजमान :राम बोध पांडे, एवं संरक्षक :शिवचंद्र पांडे (बेचू बाबा)रहे।
प्रतिदिन रात्रि में वृंदावन के कलाकारों द्वारा रास लीला के माध्यम सेदिव्य झांकी प्रस्तुत की गई।
कथा का समापन 23 दिसंबर 2021को विशाल भंडारे के साथ हुआ।
इस अवसर पर राम चंद्र द्विवेदी ,राजेश पांडे ,राम बोध पांडे , रमेश चंद्र दुबे,दिवाकर पांडे, बैजनाथ गुप्ता, राकेश कुमार पांडे, मनीराम वर्मा, बृजनंदन दुबे, संतोष वर्मा, रामपाल यादव, राम मुहूर्त चौहान, दिलीप गौण आदि।
Comments
Post a Comment