नीरज पांडेय सम्वाददाता बस्ती
बस्ती। नगर क्षेत्र के बक्सर गांव 14 दिसंबर की रात को गिरजा शंकर गोस्वामी जिनकी मडई घर से कुछ दूरी पर है वहां पर वे अपने जानवरों को बांधते थे। भूसा अनाज आदि सामान रखते थे। और रात में वहीं पर सोते थे। रात में जानवरों को बांधकर घर खाना खाने चले गए तभी थोड़ी देर में पता चला की उनके मडई में आग लग गई आनन-फानन में गांव वाले पहुंचे इससे पहले उसमें रखे जानवरों के चारे,अनाज , तख्ता, भैंस, पांडवा आदि काफी जल चुके थे। जलने से पांडवा की मौत हो गई। लोगों ने फायर ब्रिगेड, पशु चिकित्सक, और नगर थाने को सूचना देकर बुलवाया। मौके पर पशु चिकित्सक ने पहुंचकर जली हुई भैंस का उपचार किया।
गिरजा शंकर एक गरीब किसान हैं उनकी भैंस ही उनके जीविकोपार्जन का साधन था। घटना के बाद से उनका परिवार काफी सदमे में है अभी तक उनको कोई राहत सामग्री कहीं से नहीं मिली है। घटना के बाद गांव के लोगों ने दुख जताया।
Comments
Post a Comment