नीरज पांडेय सम्वाददाता बस्ती
बस्ती - जिले में स्वतंत्रता आन्दोलन एवं राष्ट्रवादी साहित्य विशेषकर जनपद के अनाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर आधारित इतिहास लेखन कार्य प्राथमिकता पर किए जाने के लिए जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करके रूप रेखा को अन्तिम रूप दिया। उन्होने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आयोजित अमृत महोत्सव के अवसर पर जिले में एक संग्रहालय की स्थापना की जायेंगी। उन्होने कहा कि इसमें वीरांगना तलाश कुमारी का आदमकद चित्र स्थापित किया जायेंगा।
उन्होने कहा कि अनाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का जीवन चरित्र लेखन में उनके निकटस्थ परिवारीजनों की सहायता ली जायेंगी। उनके द्वारा उपलब्ध कराये गये अभिलेख, चित्र, वस्तुओ को आधार बनाया जायेंगा। इसके अलावा आजादी के दौरान घटित घटनाओं, कला, सिम्बल, पेंटिंग को भी एकत्र कर डिजिटल फार्म में तैयार किया जायेंगा। इसके अलावा स्वतंत्रता संग्राम के दौरान बस्ती जनपद में महानायको के आगमन के चित्र, उनके ठहरने के स्थल तथा अन्य सामग्री को संकलित किया जायेंगा। जेल में उपलब्ध अभिलेखों का अध्ययन करके तत्कालीन सेनानियों का आलेख तैयार किया जायेंगा।
उन्होने कहा कि अगले सप्ताह महाविद्यालयों के इतिहास विभाग के विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की जायेंगी तथा उनसे भी सहयोग प्राप्त किया जायेंगा। कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक का संचालन डिप्टी कलेक्टर सूरज यादव ने किया। इसमें रोटरी क्लब के अध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव, साहित्यकार अष्टभुजा शुक्ला, डॉ0 वीरेन्द्र श्रीवास्तव, डॉ0 रमा शर्मा, डॉ0 शबीहा मुमताज, वरिष्ठ पत्रकार मजहर आजाद ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। जिलाधिकारी ने फरीजा मंसूरी द्वारा महुआडाबर घटना पर बनाये गये चित्र का अवलोकन किया तथा उनके प्रयासों की सराहना किया।
Comments
Post a Comment