नीरज पांडेय- जिला सम्वाददाता बस्ती
बस्ती, प्रेमचंद साहित्य एवं जनकल्याण संस्थान के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट परिसर बस्ती में विवेकानंद के 159 वीं जयंती व युवा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में समाजसेवी सुदामा राय ने विवेकानंद के व्यक्तित्व से युवाओं को प्रेरणा लेने के बात कही। इस अवसर कार्यक्रम कि अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ कवि सत्येन्द्रनाथ मतवाला ने युवा दिवस कि प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला तथा आये हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। विभिन्न साहित्यकारों ने काव्य पाठ करते हुए स्वामी विवेकानंद का स्मरण किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ एडवोकेट श्यामप्रकाश शर्मा ने किया । इस अवसर पर संस्थान कि तरफ से आचार्य नरेन्द्र देव कृषि विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर व वैज्ञानिक डा. संदीप सिंह कश्यप को राष्ट्रीय विज्ञान भूषण, साकेत महाविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर डा. शिखा वर्मा को पूर्वांचल गौरव, साकेत महाविद्यालय के मुख्य कुलानुशासक व एसोसिएट प्रोफेसर डा. अनिल सिंह को पूर्वांचल रत्न, नीरज कुमार वर्मा नीरप्रिय को मदन मोहन मालवीय, सुदामा राय को समाजसेवी रत्न, नीरज कुमार पांडेय को गणेश शंकर विघार्थी सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दीपक सिंह प्रेमी, जगदंबा प्रसाद भावुक, एडवोकेट श्यामप्रकाश शर्मा, संतोष कुमार श्रीवास्तव, पेशकार मिश्र, ओमप्रकाशधर द्विवेदी, बटुक नाथ शुक्ल, दीनानाथ यादव, गनेश, समाइन फारुखी, संदीप कुमार श्रीवास्तव, विनय कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, अजमत अली सिद्दिकी, डा. रामकृष्ण लाल जगमग, पेशकार मिश्रा, अजीत प्रताप श्रीवास्तव, डा. पंकज कुमार सोनी, प्रवीण कुमार, रामदल जोशीआदि लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment