नीरज कुमार पांडेय
जिला सम्वाददाता बस्ती
बस्ती। नगर क्षेत्र के बकैनिया द्वीप में चल रहे स्वर्गीय राम चंद्र पांडे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में सोमवार को बकैनिया द्वीप की टीम ने गोयरी की टीम को 7 विकेट से हरा कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया।
बकैनिया द्वीप की टीम मानस क्रिकेट क्लब के कप्तान आशु पांडे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और गोयरी की टीम को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। गोयरी की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही कोई भी बल्लेबाज रुक कर बल्लेबाजी नहीं कर पाया निरंतर विकेट गिरते रहे जिससे गोयरी की टीम नौवें ओवर में 55 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। गोयरी का मात्र एक बल्लेबाज दिनेश ने सर्वाधिक दहाई का आंकड़ा छूते हुए 10 रन बनाए। मानस क्रिकेट क्लब के अरहामअंसारी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए।
वही 56 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मानस क्रिकेट क्लब की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही उसके शुरुआती तीन विकेट जल्दी जल्दी गिरे।गोयरी के गेंदबाजों जितेंद्र, मोहित और आसिफ ने कसी गेंदबाजी की लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।दसवें ओवर में रूपक शुक्ला और आवेश ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम बकैनियां द्वीप को जीत दिलाई। रूपक शुक्ला ने 17 रन और आवेश ने 24 रन की नाबाद पारी खेली।
टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए रजत पांडे को मैन ऑफ द सीरीज और अरहाम अंसारी को मैन ऑफ द मैच दिया गया। दोनों टीमों के कप्तानों को ट्राफी दी गई।
इस अवसर पर राकेश पांडे, जितेंद्र पांडे,दिवाकर पांडे, फराज अंसारी, डॉ खुर्शीद ,साहिल सिंह,मोहम्मद जैद और कमेटी के सदस्यों के साथ साथ बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी एकत्र रहे।
Comments
Post a Comment