नीरज कुमार पाण्डेय, जिला संवाददाता, बस्ती
बस्ती। जिले में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है और प्रतिदिन नए मामले तेजी से सामने आ रहे हैं लेकिन आम जनमानस कोविड-19 के नियमों का पालन करता हुआ नहीं दिख रहा है न चेहरे पर मास्क और न ही सोशल डिस्टेंसिंग।
भारत के विभिन्न प्रदेशों और जिलों के साथ-साथ बस्ती जिले में भी कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है और रोज कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है ।इसके बावजूद भी दुकानों ,बाजारों ,सब्जी मंडी आदि भीड़ भाड़ वाले इलाकों में कहीं भी कोविड-19 का पालन नियम से नहीं हो रहा है जिससे आने वाले समय में स्थिति और भयानक हो सकती है। इसको लेकर कोई भी गंभीर नजर नहीं आ रहा लेकिन कुछ आम जनमानस कोरोना के बढ़ते मामले को देखकर मास्क लगाना शुरू कर दिया है वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो मास्क लगाने वालों पर भी हंसते हैं उनका किसी भी प्रकार के नियमों से कोई मतलब नहीं रह गया है। मोटरसाइकिल पर तीन सवारी प्राइवेट वाहनों पर नियमों से अधिक सवारी बैठाकर कभी भी देखे जा सकते हैं। यदि बाजारों का निरीक्षण किया जाए तो 100 में से 10 फीसदी व्यक्ति ही नियमों का पालन करते हुए देखे जा सकते हैं। दुकानदार खुद मास्क नहीं लगाते हैं और ग्राहकों को भी मास्क लगाकर दुकान में प्रवेश करने को नहीं कहते हैं जिससे कि आने वाले समय में वायरस की संक्रमण से इनकार नहीं किया जा सकता। कोरोना वायरस के शासनादेश का पालन पुलिसकर्मी ,अस्पतालों और सरकारी कार्यालयों में देखा जा सकता है।
बैंकों में बिना मास्क के प्रवेश पर ग्राहकों को पूरी तरह से वर्जित किया गया है। बक्सर के स्टेट बैंक में कोविड के नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है। साथ ही साथ खेल के मैदान, कोचिंग सेंटर, धार्मिक स्थलों आदि जगहों पर कोरोना के नियमों का पालन होता कहीं दिखाई नहीं पड़ रहा है। यदि जिला प्रशासन नियमों के पालन करनेऔर कराने में कमी करता है तो निश्चित तौर पर आने वाले समय में जनपद की स्थिति कोरोना संक्रमण फैलने के मामले में गंभीर हो सकती है। सभी लोगों को कोरोना के प्रति सजग रहना होगा। बाहर निकलते समय मास्क का सही ढंग से प्रयोग करना होगा। सेनिटायजर का प्रयोग करें। समय-समय पर हाथों साबुन से धोएं। खान-पान का ध्यान दें। अपने आसपास का परिवेश स्वच्छ रखें। जिन लोगों ने टीका नहीं लगवाया है जल्द से जल्द कोविड का टीका लगवाएं। अन्य प्रदेशों या देशों से आए हुए उन लोगों के संपर्क में तुरंत न आए।अति आवश्यक कार्य पड़ जाने पर ही घर से बाहर निकले।स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताए गए नियमों का पालन करें। तभी इस खतरनाक वायरस से बचा जाया जा सकता है।
Comments
Post a Comment