साईं सेवा संस्थान ने तृषा पीयूष त्रिवेदी "मेघ" को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (महिला विंग) के पद पर चयनित किया
आलोक शुक्ल - लखनऊ
राष्टीय समाचार पत्रिका विश्व उत्कर्ष के उत्तर प्रदेश के ब्यूरों चीफ तृषा पीयूष त्रिवेदी "मेघ" को साईं सेवा संस्थान ने तृषा पीयूष त्रिवेदी "मेघ" को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (महिला विंग) के पद पर चयनित किया है।इस अवसर पर पूरा साईं परिवार तृषा पीयूष त्रिवेदी "मेघ" जी का हार्दिक अभिनंदन व बन्दन करता है साथ ही उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है। तृषा पीयूष त्रिवेदी "मेघ" उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले की निवासी हैं। इनकी प्रतिभा एवं इनकी योग्यता देखते हुये तृषा जी को इस महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी दी गयी है। राष्ट्रीय समाचार पत्रिका विश्व उत्कर्ष परिवार के तरफ से बहुत बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
Comments
Post a Comment