नीरज पांडेय जिला सम्वाददाता बस्ती
बस्ती। नगर क्षेत्र के खुटहन में 12 और 13 जनवरी को दंगल का आयोजन करवाने के लिए मनीराम दास बाबा हनुमानगढ़ी, ने जिला प्रशासन से अनुमति मांगी थी। 6 जनवरी को प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली बस्ती द्वारा शांति पूर्वक कार्यक्रम आयोजन हेतु संस्तुति की गई थी। लेकिन कोरोना काल में वर्तमान में कोविद 19 के दिशा निर्देशों प्रोटोकॉल/ओमी क्रोन वेरेंट के दृष्टिगत एवं उच्चतम/उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए आदेशों/निर्देशों के मध्य नजर कुश्ती बिना एक दूसरे के हाथ मिलाए बिना शरीर स्पर्श के संभव नहीं है। आपस में 2 गज की दूरी होना आवश्यक है। ऐसी स्थिति में कुश्ती की अनुमति दिया जाना उचित नहीं है। तदनुसार दंगल की अनुमति हेतु प्रस्तुत प्रार्थना पत्र 6 जनवरी को उप जिला मजिस्ट्रेट ने 10 जनवरी 2022 को निरस्त कर दिया गया। ऐसे में कुश्ती उक्त तिथियों पर नहीं कराई जाएगी । यदि भविष्य में इसकी अनुमति मिलती है तो भविष्य में कुश्ती कराने का विचार किया जाएगा ।यह जानकारी बाबा मनीराम दास और ओठघनपुर के वर्तमान प्रधान ने यह जानकारी दी ।
Comments
Post a Comment