प्रदीप कुमार - सम्वाददाता संतकबीर नगर
संत कबीरनगर, बेलहर कलां, मटहा और भाठली गांव में एक सप्ताह में छह बंदरो की मौत से ग्रामीण भयभीत है। इस गांव में एक पागल बंदर छह बंदरो को मार डाला है। लोगो ने बंदर पकड़ने की मांग की है।बन रेंजर सूर्य भान यादव ने बताया कि पागल बंदर पकड़वाने की ब्यवस्था की जाये। गांव के लोग बंदर को लेके परेशान हैं। बेलहर कला मे दर्द नाक हादसा सामने आया है।दर असल रविवार रात 9 बजे के करीब तेज़ रप्तार बाइक गांव में एक बिजुर्ग महिला से टकराई हादसे में बाइक सवार और महिला दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए बताया जा रहा है, कि बाइक चालक सुरेश कनौजिया धपटोलवा और राजेन्द्र भारती के माता तोला चमरहिया निवासी पूरी तरह गंभीर रूप से घायल हो गये दोनो को हॉस्पिटल में भर्ती कराये गये
Comments
Post a Comment