रानू देवी सम्वाददाता बस्ती
बस्ती, परसरामपुर विकास खण्ड के अन्तर्गत प्रतिष्ठान महोत्सव का शुभारंभ हुआ कलश यात्रा रायपुर से प्रारंभ होकर जमौलिया पांडे वेरता होते हुए मखौड़ा धाम पहुँच मनोरमा नदी से पवित्र जल भरकर पुनः यज्ञ स्थल रायपुर पहुंची! जहा वेद मन्त्रोंच्चाण के साथ कलश पूजन की गई !
मुख्य आयोजक कामता प्रसाद मुन्ना लाल यादव विजय कुमार यादव अजय कुमार यादव अनिरुद्ध यादव वा अशोक कुमार यादव शिव कुमार यादव संतोष सिंह जितेंद्र मिश्रा आदि सभी लोग शामिल रहे बड़े ही उत्साह एवं उमंग के साथ सम्पूर्ण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
Comments
Post a Comment