दिनेश कुमार पांडेय सम्वाददाता बस्ती
बस्ती , वीरांगना रानी तलास कुवरि जिला महिला अस्पताल में टेक्निशियन की नियुक्ति न होने के कारण महिला मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
कैली चिकित्सालय के टेक्निशियन के द्वारा सप्ताह में तीन दिन सोमवार बुधवार तथा
शुक्रवार को ही अल्ट्रासाउंड किया जाता है तथा कभी कभी सप्ताह में एक या दो दिन ही किया जाता है जिससे महिला मरीजों को बाहर से अल्ट्रासाउंड कराने के लिए मजबूर होना पड़ता है ऐसे में मरीजों को दलालों के द्वारा बहका फुसला कर अपने मन माफिक सेन्टर में ले जाकर अल्ट्रासाउंड कराने के एवज में मोटी रकम मरीजों से
वसूला जाता है जिससे दलालों की चांदी हीचांदी रहती है ऐसे में गरीब मरीजों को बेहतर और मुफ्त इलाज मातृ एक सपने जैसा ही रह गया है सरकार के द्वारा चलाई जा रही जननी सुरक्षा योजना सुरक्षित प्रसव व योजना ऐ जिला महिला अस्पताल में केवल एक सांत्वना तक ही सीमित है
Comments
Post a Comment