प्रदीप कुमार विशेष संवाददाता संत कबीरनगर
निर्वाचन आयोग बिधानसभा मेंहदावल 312 ने इस बार बेलहर कलां संत कवीर नगर बेलहर ब्लॉक के पास स्थित ग्राम घुमचाहियां 98 वर्षिय महिला श्रीगारी देवी जो कि बुजुर्ग है। चलने फिरने मेंअसमर्थ हैं। मतदाता स्थल पर जा नहीं सकती थी मत दे कर बहुत प्रसन्नता हुई इसके तहत ऐसे लोग जो मतदान स्थल पर जाने में अक्षम हैं उन्हें घर से ही बैलट से अपना मत देने का इंतज़ाम किया गया है। जिला निर्वाचन की टीम ने घर पहुंच कर अभियान की शुरुआत की।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव UP 2022 में इस बार निर्वाचन आयोग ने कुछ नई गाइड लाइन जारी की। इसमें दिव्यांग और 80 वर्ष से ज्यादा के बुजुर्गों को घर पर ही पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान कराए जाने का प्रावधान बनाया गया है। इसके तहत दिवसीय मतदाता कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम में सबसे पहले का मतदान कराया गया।
Comments
Post a Comment