दिनेश पांडे सम्वाददाता बस्ती
बस्ती , महादेवा विधानसभा क्षेत्र में राम-जानकी इन्टर कॉलेज में दिन में 11 बजे प्रधानमंत्री के द्वारा आत्म निर्भर अर्थ व्यवस्था पर वर्चुअल रैली के माध्यम से बस्ती में महादेवा विधानसभा क्षेत्र कि जनता को संबोधित किया उन्होंने अपने संबोधन में देश में कृषि क्षेत्र में तथा राष्ट्रीय सुरक्षा शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार बिजली बहुउद्देशीय लघु उद्योग एवं बड़े उद्योग तथा देश में हुए विदेशी निवेश के माध्यम से देश केअर्थ व्यवस्था में हुऐ भारी बदलाव के कारण देश आज आर्थिक रूप से काफी मजबूत अर्थव्यवस्था वाला देश बन कर दुनिया में अपना एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हुआ है पहले हम अपने देश की जरुरत के लिए दुनिया के तमाम देशों से कर्ज लेते थे आज का भारत दुनिया के तमाम देशों को कर्ज देता है तथा देश में निर्मित रक्षा कृषि स्वास्थ्य व तमाम तरह केअन्यउपकरणों को दुनिया के तमाम देशों को निर्यात करता है वर्चुअल रैली कि जन सभा में विधानसभा क्षेत्र के लोगों कि काफी भीड़ रही तथा बस्ती जिले के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे बी जे पी के जिलाध्यक्ष महेशशुक्ल, जि, प, अध्यक्ष संजय चौधरीप्रत्याशी रविसोनकर,रामललित चौधरी परमानन्द सिंह जगदम्बा शुक्ला विष्णु शुक्ला दिलीप पांडे रामनरेश सिंह अनिल कुमार श्रीवास्तव नीरज पांडे व अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता , पदाधिकारी उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment