नीरज कुमार पांडे जिला संवाददाता बस्ती
बस्ती। नगर क्षेत्र के कोठवा भरतपुर चौराहे पर सड़क टूट जाने से बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जरा सा भी बारिश होने पर सड़क पर पानी भर जाता है। जिससे चौराहे पर रहने वाले दुकानदारों ,राहगीरों और ग्रामीणों को बहुत परेशानी होती है। कुछ ग्रामीणों और दुकानदारों से बात हुई उनका कहना है कि जनप्रतिनिधियों को समस्याएं बताई जाती हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं होता। बक्सर से कोठवा भरतपुर होते हुए बस्ती जाने वाली सड़क जिससे कई गांव के लोगों का जिला मुख्यालय तक जाने का प्रमुख मार्ग है। बक्सर की बात करें तो यह गांव जिला मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। वैसे तो गांव में भारतीय स्टेट बैंक,पेट्रोल पंप के साथ-साथ और बड़ी-बड़ी किराने की दुकानें हैं लेकिन बक्सर कोठवा भरतपुर मार्ग बुरी तरह से छतिग्रस्त है जरा सा भी बारिश हो जाता है तो सड़क नाले का रूप धारण कर लेती है जिससे आने-जाने वाले ग्रामीणों को बहुत असुविधा होती है। और दुर्घटना का भय हमेशा बना रहता है। यदि जल्द ही शासन प्रशासन इस सड़क की अच्छे ढंग से मरम्मत नहीं करवाता है तो रोगों और दुर्घटना का भय हमेशा बना रहेगा। समस्या को बताते हुए ग्रामीणों दुकानदारों और राहगीरों ने सड़क को शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की है।
रामजीत यादव ,राजू गौण, राज कुमार सोनी, वहीदुल हक, सलमान अख्तर, घनश्याम,गणेश, शंभू ,अशोक यादव, शहाबुद्दीन अब्दुल वाहिद,अख्तर हुसैनआदि लोगों ने परेशानी बताई।
Comments
Post a Comment