भाजपा के सेक्टर बक्सर बूथों की बैठक कर भाजपा के पक्ष में किया जनसंपर्क
नीरज कुमार पांडे जिला संवाददाता बस्ती
बस्ती।बस्ती के महादेवा विधान सभा 311 के अंतर्गत सेक्टर बक्सर की बैठक मंगलवार को राहुल प्रताप पांडे की अध्यक्षता में बक्सर में हुई।
बैठक के दौरान पांडे ने बूथ अध्यक्षों से उनके बूथों का जायजा लिया और उन्होंने मतदाताओं से महादेवा 311 के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रवि सोनकर को अपना मत देकर जिताने के लिए किया संपर्क।
इस अवसर पर नागेंद्र बहादुर सिंह, राहुल प्रताप पांडे,बृजभान सिंह, दिनेश पांडे ,अचरज सिंह,उमेश पांडे,भुआलाल चौहान ,अखिलेश सिंह मन्नू,भल्लू सिंह के साथ कई लोग रहे एकत्र।
Comments
Post a Comment