बस्ती। नगर बाजार में नवनिर्मित उदयराज मेमोरियल हॉस्पिटल का सोमवार को भव्य शुभारंभ हुआ। नगर बाजार के कप्तानगंज रोड पर स्थित उदय राज मेमोरियल हॉस्पिटल का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर संजय चौधरी ने ग्रामीण क्षेत्र में अस्पताल निर्माण को एक सराहनीय कार्य बताया।
उन्होंने कहा कि इस अस्पताल के खुलने से क्षेत्र के मरीजों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी सुविधाएं मिलेंगी। मरीजों को दूर-दूर तक भटकना नहीं पड़ेगा।
उदयराज मेमोरियल हॉस्पिटल के संस्थापक ठाकुर नागेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि हॉस्पिटल में इलाज की सुविधाएं मिलेंगी। अस्पताल में अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा ओपीडी आईसीयू सर्जरी वेंटिलेटर स्त्री एवं प्रसूति रोग, नेत्र रोग, चर्म रोग,गुप्त रोग ,मानसिक रोग पैथोलॉजी ईसीजी की सुविधा के साथ मरीजों का बेहतर इलाज होगा। 24 घंटे की इमरजेंसी सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। मरीजों के इलाज के साथ-साथ उनका बेहतर देखभाल भी किया जाएगा इसके साथ ही एक छत के नीचे सभी सुविधाएं भी मिलेंगी।
इस अवसर पर डॉक्टर पी एल कनौजिया, डॉक्टर शैलजा राजपूत प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर पीएस पटेल बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ डीके गुप्ता अर्थों, डॉ पी के सिंह सर्जन, डॉक्टर देवानंद, पूर्व विधायक रवि सोनकर, विनोद शुक्ला, आलोक सिंह, पवन कसौधन, परशुराम सिंह, प्रदीप सिंह, बलराम सिंह, विवेक सिंह, जितेंद्र सिंह, रिटायर्ड मेजर चंद्रशेखर शुक्ला, अभय सिंह, संजय पांडे, उमेश दुबे, संजय सोनकर, धनंजय गुप्ता के साथ साथ कई लोग रहे एकत्र।
Comments
Post a Comment