नीरज कुमार पांडे जिला संवाददाता बस्ती
बस्ती । नगर क्षेत्र के बक्सर में शनिवार को दिन में बिजली से गेहूं की फसल में लगी आग। बक्सर कब्रिस्तान के पास रामसेवक के गेहूं के खेत में शॉर्ट सर्किट होने से करीब 11:00 बजे दिन में आग लग गई। आवाज सुनकर ग्रामीणों ने पहुंच कर आग पर काबू पा लिया। 112 नंबर की टीम ने पहुंच कर लिया जायजा। 112 नंबर वा चिता मोबाइल हेडकांस्टेबल विपिन कुमार मिश्रा, बालगोविंद यादव, शैलेंद्र यादव,शिवशंकर और रामसिंह रहे मौजूद। इस समय जब तक गेहूं की फसल की कटाई नहीं हो जाती तब तक दिन में लाइट आना कहीं ना कहीं आग लगने को दावत देना ही होगा। मौके पर ग्रामीण ऐनुल हसन,राजन शुक्ला ,अदालती यादव,मैनुद्दीन, अख्तर
हुसैन,राम यज्ञ गुप्ता,सरजू गुप्ता , मोबीन अहमद, पंकज पांडे के साथ-साथ काफी लोग रहे एकत्र।
Comments
Post a Comment