नीरज कुमार पांडे जिला संवाददाता बस्ती
बस्ती। महादेवा विधानसभा 311के बक्सर का मामला जहां पर बड़ी संख्या में मतदाताओं का नाम सूची से रहा गायब । मतदान स्थल तक जाकर निराश लौटे जागरूक मतदाता ।
कुछ मतदाता तो ऐसे भी थे जिनके नाम के आगे डिलीटेड लिख दिया गया और उन्हें वोट डालने नहीं दिया गया।
जहां एक तरफ सरकार मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम कर रही है और मतदाताओं को जागरूक कर लोकतंत्र को मजबूत करने की बात कर रही है वहीं दूसरी तरफ बड़ी संख्या में मतदाताओं का नाम सूची से गायब होना, जागरूक मतदाताओं के नाम के आगे डिलीटेड लिखना, और सूची में कई महीने पहले मृतक हुए लोगों का नाम आना निर्वाचन आयोग की बड़ी लापरवाही नहीं तो और क्या कहेंगे । कुल मतदाताओं की क्या गलती थी जो वह बूथ तक जाकर वापस आए इससे क्या उनके अंदर निराशा का भाव नहीं पनपेगा।
महादेवा 311 के बक्सर गांव के बूथ संख्या 60 ,61 और 62 कईयों का नाम गायब । नाम गायब होने वालों में कल्पनाथ पांडे रिटायर्ड शिक्षक, ध्रुव नाथ गुप्ता रिटायर्ड बैंक मैनेजर, राम उजागिर गुप्ता, बीना पांडे के साथ-साथ बड़ी संख्या में लोगों के नाम सूची से रहे गायब।
इसी प्रकार गया प्रसाद भूतपूर्व प्रधान के नाम के आगे डिलीटेड लिखा होने के कारण मतदान करने से वंचित।
प्रस्तुत है एक रिपोर्ट
Comments
Post a Comment