नीरज कुमार पांडे जिला संवाददाता बस्ती बस्ती। भारत सरकार स्वास्थ्य के प्रति सचेत है और पूरे देश में कोरोना वैक्सीन लगने का कार्य जारी है उसी क्रम में बस्ती जिले के नगर क्षेत्र के बक्सर के गुलशन एवरग्रीन जूनियर हाई स्कूल में सोमवार को 12 से 14 वर्ष के छात्र-छात्राओं को कोविड-19 का टीका लगाया गया। भारत सरकार यह वैक्सीन मुफ्त लगवा रही है। बच्चों के कोरोना से बचाव के लिए यह वैक्सिंग काफी कारगर है। इस मौके पर विद्यालय में डॉ विवेक विश्वास , बी एच डबल्यू डॉ कुसुम कुमारी, आशा सीता देवी,प्रबंधक अख्तर हुसैन, प्रधानाध्यापक नीरज पांडे, चक्रदेव सिंह,फरीदा अंसारी,पूजा तिवारी,अंशिका पांडे ,सीमा चौहान, शालिनी वर्मा के साथ विद्यालय के छात्र-छात्राएं रहे उपस्थित।
लखनऊ से प्रकाशित हिंदी समाचार पत्र (DLD NEWS)