नीरज कुमार पांडे जिला संवाददाता बस्ती
निश्चय प्रेम प्रतीति ते , विनय करैं सनमान ।
तेहि के कारज सकल शुभ ,सिद्ध करै हनुमान ।।
मनोजवं मारुततुल्यवेगं जितेन्द्रयं बुद्धिमतां वरिष्ठम् ।
वातात्मजं वानरयूथमुख्यं श्रीरामदूतं शरणं प्रपधे ।।
अतुलित बल धाम हेम शैलाभदेहं
दनुज वनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम
सकल गुण विधानं वानराणाम धीशं
रघुपति प्रिय भक्तं वातजातं नमामि।
बस्ती। बस्ती जिले में शनिवार को कई जगहों पर हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। इसी के तहत नगर क्षेत्र के बक्सर गांव के पेट्रोल पंप पर सीमा पांडे पत्नी संदीप पांडे के कुशल नेतृत्व में राम भक्त हनुमान जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
हनुमान जन्मोत्सव एक हिन्दू पर्व है। यह चैत्र माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन हनुमानजी का जन्म हुआ था । हनुमान जी को कलयुग में सबसे प्रभावशाली देवताओं में से एक माना जाता है।
इस अवसर पर संगीत बद्ध तरीके से सुंदरकांड का पाठ , हनुमान चालीसा, और आरती गायन के पश्चात प्रसाद वितरण हुआ।
इस शुभ अवसर पर जन्मोत्सव में घनश्याम पांडे, अशोक पांडे , विपुल शुक्ला, सचिन शुक्ला, जमुना पांडे, अजय पांडे, नरेंद्र कश्यप,वीरेंद्र कश्यप,देवी पांडे, सत्यम पांडे, अतुल पांडे,राजा,लाला के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने सम्मिलित होकर इसका आनंद उठाया।
Comments
Post a Comment