रिपोर्ट - दिनेश पांडे बस्ती
बस्ती जिले में चार बड़ी तथा दो छोटी अग्नि शमन गाड़ियों के भरोसे पूरे जिले में आगजनी की घटनाओं पर नियंत्रण किया जाता है। बस्ती जिले में स्थित चार अग्निशमन केन्द्र बनाए गए हैं बस्ती हरैया भानपुर रुधौली बस्ती में एक बड़ी तथा दो छोटी गाड़ीयां एवं अन्य तीन केन्द्रों पर एक एक बड़ी गाड़ीयां उपलब्ध है।
बस्ती जिले पर अग्नि शमन केन्द्र के प्रभारी पशुपति नाथ मिश्रा ने बातचीत के दौरान बताया कि आज कल गर्मी के दिनों में आगजनी की घटनाएं बहुतायत होती रहती हैं आगजनी की घटनाओं को देखते हुए ज़िले में अग्नि शमन के संसाधनों भारी कमी है ऐसे में बस्ती जिले को आगजनी के घटनाओं से पूर्ण रूप से नियंत्रित करने में विभाग की अस्मर्थता बताई
Comments
Post a Comment