नीरज कुमार पांडे जिला संवाददाता बस्ती
बस्ती। नगर क्षेत्र के बक्सर गांव में चैत्रराम नवमी के शुभ अवसर पर सामूहिक हवन और प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर सामूहिक हवन और आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।
प्रभु से लोगों के स्वास्थ्य और कल्याण की कामना की गई।
जयकारे के साथ कार्यक्रम हुआ संपन्न। इस अवसर पर राघवेंद्र शुक्ला, रंजीत पांडे, रंजीत गुप्ता,आशीष पांडे,जमुना गुप्ता, राज कुमार गुप्ता,राजन शुक्ला,दिनेश पांडे ,पीयूष शुक्ला,धीरेंद्र शुक्ला,हनुमान पांडेय, सचिन शुक्ला,प्रेम सुधाकर पांडेय, मानस पांडे,शिवम पांडेय, अतुल पांडे,अनुज पांडे, लाला शुक्ला,विपुल शुक्ला,रिशु पांडे,बृजमोहन,राम मिलन गुप्ता के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बच्चे रहे एकत्र।
Comments
Post a Comment