नीरज कुमार पांडेय जिला सम्वाददाता बस्ती
बस्ती ।नगर क्षेत्र के कोठवा भरतपुर में शुक्रवार की रात को किसी ने राम लखन यादव के मड़ई में आग लगा दी। वहीं पास में ही जानवर बधे हुए थे जिन्हें किसी तरह से बचाया गया पास में ही ट्रैक्टर खड़ा था समय रहते ही किसी तरह उनके लड़के ने ट्रैक्टर को हटा लिया था।लोग जबतक आग को देख और आवाज सुनकर पहुंचते तबतक मडई में रखा हुआ अनाज, जानवरों का चारा,और गृहस्थी से जुड़ी हुई कई चीजें जलकर राख हो गई। जिस समय आग लगी उस समय राम लखन और उनका छोटा लड़का बारात गए हुए थे। जब उन्हें पता चला तो वे आनन-फानन में पहुंचे। आग की सूचना ग्राम प्रधान को दी गई। ग्राम प्रधान ताज मोहम्मद ने लेखपाल को फोन करके आग लगने की जानकारी दी।और यथा संभव मदद कराने की बात कही। घटना से उनका परिवार और क्षेत्रीय लोग काफी दुखी नजर आए सभी ने घटना की निंदा की।
कड़ी गर्मी के बीच आग लगने की घटनाएं बढ़ चुकी है।
Comments
Post a Comment