Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2022

भारत में पत्रकारिता बहुत सशक्त और समृद्ध है इसे किसी ताकत या संरक्षण की जरूरत नहीं :आईजी राजेश मोदक

  नीरज कुमार पांडे जिला संवाददाता बस्ती               बस्ती। 30 मई को प्रेस क्लब बस्ती में पत्रकारिता दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि बस्ती परिक्षेत्र पुलिस महानिरीक्षक राजेश मोदक जी ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकारों की मेहनत और लगन के आगे पुलिस की मेहनत गौण हो जाती है।       उन्होंने कहा कि भारत में पत्रकारिता बहुत सशक्त और समृद्ध है इसे किसी ताकत या संरक्षण की जरूरत नहीं है । उन्होंने कहा समय के साथ-साथ मीडिया के कामकाज के तरीके बदलते रहते हैं इस बदलाव को हमें स्वीकार करना होगा । विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए पुलिस कप्तान आशीष श्रीवास्तव ने कहा पत्रकार समाज की असली ताकत है पत्रकारिता जितनी  सशक्त और समृद्ध होगी लोकतंत्र भी उतना ही सशक्त और समृद्ध होगा।            मुख्य विकास अधिकारी राजेश प्रजापति ने कहा निष्पक्षता ,बेबाकी पत्रकारिता का प्राण है। समाचार माध्यमों में सभी खबरों पर सभी भरोसा करते हैं पत्रकारों को यह तय करना होगा कि उनके द्वारा लिखा गया विषय स...

मधुमेह (डायबिटीज )

                  डॉ रीटा त्रिपाठी--लखनऊ                 मधुमेह  शरीर. के रक्त मे बढ़ी हुई. शुगर के मात्रा के रूप मे जानी वाली बीमारी है! इसमें पेंक्रियाज नामक ग्रंथि के कम काम करने या न काम करने के कारण शरीर मे शुगर के मात्रा मे वृद्धि हो जाती है!जो कई तरह से यूरिन के माध्यम से और घाव के ना भरने के माध्यम से पहचान मे आती है!डायबिटीज मुख्य रूप से दो प्रकार की होती है!जुविनाइल ---जो बच्चों तथा कम उम्र के लोगो मे पायी जाती है तथा मेच्योरिटी आनसेट डायबिटीज --जो प्रोढ़ावस्था मे होती है!जुविनाइल की मुख्य वजह तो अनुवंशिकता है!परन्तु इसकी कई वजहें भी है जबकिमेच्योरिटी आनसेट मुख्य रूप से एक छय प्रकिया है, जो उम्र की अधिकता तनाव, व्यस्त जीवनशैली व मिठाइयों के अधिक सेवन की वजह से होती है!  योग चिकित्सा सिद्धांत  -यौगिक क्रियाओं का उद्देश्य यहाँ निष्क्रिय हो रहे पेंक्रियाज को पुनः ऊर्जा प्रदान करना तथा शरीर से अधिक शर्करा की मात्रा को निष्कासित करना है!ज्यादातर रोगी मोटापे से भी ग्रस्त होते है इसलिए अ...

युवको ने किया दरिंदगी की हद पार,बारात से जबरन ले जाकर किया युवती के साथ गैंग रेप,गिरफ्तार

  नीरज कुमार पांडे जिला संवाददाता बस्ती बस्ती – योगेन्द्रनाथ मय टीम द्वारा भुअर व सोनूपार मार्ग से युवती का अपहरण कर जबरन गैंग रेप करने वाले दो बाल अपचारी (अर्जुन पुत्र ओमप्रकाश निवासी कोठवा भरतपुर थाना नगर जनपद बस्ती,शुभम भारती पुत्र विरेन्द्र कुमार निवासी भूवर निरंजनपुर थाना कोतवाली जनपद बस्ती स्थायी पता ग्राम भरतापुर थाना नगर जनपद बस्ती) को शनिवार को समय 08.30 बजे हिरासत पुलिस मे लेकर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय रवाना किया गया । वादी ने लिखित सूचना दिया कि दिनांक 26.5.2022 की रात मे 3.25 AM के समय मेरे मोबाइल नम्बर पर काल आया कि आपकी पुत्री नदी मे डूब रही थी, बचाओ- बचाओ की आवाज लगा रही थी, उसको बचाकर लाये हैं जो डारी डीहा में है आकर ले जाईये। घर मे शादी समारोह मे व्यस्तता के कारण मैने अपने दामाद व पुत्र को भेजा । मेरे पुत्र और दामाद मेरी पुत्री को ले जाकर जिला अस्पताल मे भर्ती कराये जो गम्भीर हालत मे बेहोश थी । मै रिश्तेदारों को विदा करने के बाद जिला अस्पताल मे गया तो मेरी पुत्री ने बताया कि बारात की भीड़ भाड़ मे शुभम पुत्र विरेन्द्र कुमार ग्राम भूवर निरन्जनपुर थाना कोतवाल...

जिले में सरकारी/ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले 26 लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर भूमि खाली कराने का निर्देश

  नीरज कुमार पांडे जिला संवाददाता बस्ती बस्ती - जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर जिले में सरकारी/ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले 26 लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर भूमि खाली कराने की कार्यवाही की जा रही है। इस कड़ी में उप जिलाधिकारी सदर द्वारा हरदिया बुजुर्ग के गाटा संख्या 59 मि0 भूमि रकबा 0.404 हेक्टेयर पर अवैध कब्जा करने वाले 23 लोगों के विरूद्ध थाना कोतवाली में एफ.आई.आर. संख्या-280/2022 दर्ज कराया गया है। इसी प्रकार रूधौली तहसील में 3 भूमाफियाओं को चिन्हित कर उनके विरूद्ध रूधौली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।          इस संबंध में उप जिलाधिकारी सदर ने बताया कि भूमि पर अवैध कब्जा कर भवन निर्माण कर सरकारी सम्पत्ति को नुकशान पहुॅचाने वाले रामसुभाष, लक्ष्मी, राजेश कुमार, विनय कुमार, विश्वनाथ, चन्द्र प्रकाश, हरभजन, शिवपूजन, जवाहिरलाल, कृष्णदत्त, रामअधार, राजेश चौधरी, जगरनाथ, सूर्यनाथ, ओमप्रकाश, साहेबराम, आशाराम, संजय, शिवनाथ, मुकेश, शिवपूजन, राजाराम, उदय नरायन कुल 23 लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा गड़ही पर कब्जा...

*प्रधान प्रतिनिधि ताज मोहम्मद ने गरीब लड़कियों की शादी में 11-11 हजार रुपये का वितरित किया चेक*

नीरज कुमार पांडे जिला संवाददाता बस्ती                बस्ती ।बस्ती जिले के विकासखंड बहादुरपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोठवा भरतपुर में ताज मोहम्मद प्रधान प्रतिनिधि ने ग्राम पंचायत के गरीब परिवारों के लड़कियों की शादी में 11- 11 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग किया है । प्रधान प्रतिनिधि हर गरीब परिवारों की लड़कियों की शादी में 11,000 से लेकर ₹15000 तक का दान करते हैं ग्राम पंचायत कोठवा भरतपुर (भरथापुर ) की प्रधान जोहरा खातून है प्रधान के निर्देशन में ग्राम पंचायत का विकास हो रहा है । प्रधान जोहरा खातून के महान कार्यो की चर्चा पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है कोठवा भरतपुर में प्रधान जोहरा खातून और प्रतिनिधि ताज मोहम्मद के द्वारा बिना - भेदभाव के सम्पूर्ण ग्राम पंचायत का विकास किया जा रहा है । प्रधान और प्रतिनिधि गरीब और असहाय परिवारों के दुःखों और सुखों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं । प्रधान का मुख्य उद्देश्य पांच वर्षो में सम्पूर्ण ग्राम पंचायत का विकास करना है । ताज मोहम्मद की माता जोहरा खातून है ग्राम प्रधान । ताज मोहम्मद के कार्यों से ग्रामवासी ...

पूरे वर्ष में जीरो अथवा एक प्रसव कराने वाली प्रत्येक ब्लाक की तीन आशा को संविदा समाप्त करने की नोटिस जारी

  नीरज कुमार पांडे जिला संवाददाता बस्ती बस्ती - पूरे वर्ष में जीरो अथवा एक प्रसव कराने वाली प्रत्येक ब्लाक की तीन आशा को संविदा समाप्त करने की नोटिस जारी करने के लिए जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने सभी एमओआईसी को निर्देशित किया है। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित समिति की बैठक में आयी हुयी उन्होने ऐसी तीन-तीन आशाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रभारी चिकित्साधिकारी प्रत्येक माह आशा के कार्यो की समीक्षा करें। उन्होने निर्देश दिया कि सभी प्रसव केन्द्र संचालित करें तथा पोर्टल पर फीड़िग पूरी करें।  उन्होने निर्देश दिया कि प्राइवेट चिकित्सालयों से प्रसव की रिपोर्ट प्राप्त न होने पर उनका पंजीकरण निरस्त करने की नोटिस जारी करें। जिले में ऐसे कुल 108 प्राइवेट अस्पताल है, जहॉ प्रसव कराया जाता है, परन्तु इसकी नियमित सूचना संबंधित एमओआईसी को नही दी जाती है।  राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए उन्होने पाया कि विक्रमजोत, बहादुरपुर, बनकटी में अप्रैल माह में डाक्टरों की टीम द्वारा एक भी स्कूल एंव आगनबाड़ी के बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण नह...

एसपी ने किया नव निर्मित पुलिस चौकी करहली का उदघाटन

  नीरज कुमार पांडे जिला संवाददाता बस्ती                                                                               बस्ती ।पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव द्वारा सोमवार को चौकी क्षेत्र की जनता को सम्बोधित करते हुऐ चौकी के निर्माण में जन सहयोग देने वाले सम्मानित जनता का धन्यवाद करते हुए बताया गया की चौकी के उद्घाटन का मुख्य उद्देश्य चौकी क्षेत्र की जनता को अपने समस्या का समाधान कराने हेतु थाना जाने की आवश्यकता न पड़े एवं आप की समस्या का निस्तारण आपके क्षेत्र में बनी करहली चौकी पर ही हो जायेगा तथा चौकी बनने से अपने हल्के के दरोगा और आरक्षीयों से सम्पर्क स्थापित करने में आसानी होगी | इसी प्रकार प्रत्येक थाने में कम से कम तीन चौकी का निर्माण करने की योजना है जिससे जनता की समस्याओं का निस्तारण आसानी से किया जा सके | क्षेत्र की जनता द्वारा पुलिस अधीक्षक बस्ती को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गय...

तुमसा कोई न माँ

 -एडवोकेट तृषा त्रिवेदी "मेघ"    रायबरेली - उत्तर प्रदेश नीर अँखियाँ भरी,कैसी है शुभ घड़ी,माँ विदाई। रीत दुनियाँ ने कैसी बनाई,बेटी रोये ये देके दुहाई।। (1) लाख दुख माँ सहा,दर्द को न कहा,सब संभाला,  नाज से लाड से,कितने अरमान से,मुझको पाला, माँ-पिता के फरज,तुम अकेले ही सब,माँ निभाई।  रीत दुनियाँ ने ----------------------------------------।। (2) तुमसा कोई न माँ,माँ सी ममता कहाँ,झूठी दुनियाँ, तेरा आँचल वो माँ,अपना आँगन वो माँ और गलियाँ, छोड़ घर मैं चली,दुसरे देश को,बेटी होती ही हैं माँ पराई। रीत दुनियाँ ने ------------------------------------------।।         (3) तेरा ही रूप हूँ, दिल का टुकड़ा हूँ मैं, माँ बुलाले, दे दे बचपन वो फिर,अपने आँचल से मुझको लगाले, रखती सुख से तुम्हे, हरती पीड़ा तेरी, कर न पाई। रीत दुनियाँ --------------------------------------।।       नीर अँखियाँ भरी,कैसी है शुभ घड़ी,माँ विदाई। रीत दुनियाँ ने कैसी बनाई,बेटी रोये ये देके दुहाई।।

करंट लगने से हुई भैंस की मौत

         नीरज कुमार पांडे जिला संवाददाता बस्ती            बस्ती। नगर थाना क्षेत्र बक्सर गांव के रामवृक्ष की माता शुक्रवार को सुबह भैंस चराने के लिए निकली गांव के सिवान में भैंस चर रही थी। पास में ही खड़े खंभे से 11000 बोल्ट का तार उनकी भैंस पर गिरने से भैंस की मौत हो गई।   लोगों द्वारा 112 पर कॉल किया गया तो  112  के हेड कांस्टेबल विपिन मिश्रा, कांस्टेबल बालगोविंद, एच जी चालक हरिशंकर मौके पर पहुंचे।       रामवृक्ष ने नगर थाने में प्रार्थना पत्र देकर उक्त बातें बताई।   नगर थाने से कांस्टेबलअरविंद दुबे मौके पर पहुंचे। लेखपाल जुगल किशोर वर्मा भी मौके पर पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज किए। मरवटिया पशु चिकित्सक डॉ आर पी सचान मौके पर पहुंचे और पशु को देखा।    यहां की लाइट व्यवस्था बहुत ही खराब है आए दिन तार गिरते रहते हैं जिससे हादसे का डर बना रहता है। बिजली विभाग यदि यहां की बिजली व्यवस्था ठीक नहीं करवाती भविष्य में बड़े खतरे का डर बना रहेगा।     मौके पर संजय ,महेंद्र, धर्मेंद्र ,छोटेलाल...

साइबर ठगी के शिकार पीड़ितों की व्यथा

  दिनेश पाण्डेय, बस्ती  बस्ती। जनता अपनी गाढ़ी कमाई के पैसे  को रखने का सबसे सुरक्षित जगह बैंक को समझती है। लेकिन जनता का पैसा बैंक में कितना सुरक्षित है? आज के साइबर अपराध के बढ़ते मामलों के दौरान खाते से गलत तरीके से पैसा निकालने पर खाता धारक केवल अपने आप को ठगा हुआ महसूस करता है। इसकी कोई जिम्मेदारी बैंक नहीं लेता है। ऐसे में बैंक कि सुरक्षा ब्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगते है, लेकिन बैंकों पर इसका कोई असर नहीं पड़ता। ऐसा ही एक मामला एस बी आई के शाखा बक्सर में प्रकाश में आया है कि 15.4.2022 को खाता धारक ठाकुर प्रसाद पाण्डेय के खाते से सुबह 8.45 पर दस हजार रुपए सायवर ठगों के द्वारा निकाल लिया गया। ऐसी दशा में पीड़ित केवल प्रार्थना पत्र देकर अपने आप को सन्तोष प्रदान करता है। 

विधायक ने किया सब्जी एंड फूड मार्ट का उदघाटन

       जिला संवाददाता नीरज कुमार पांडे   बस्ती जिले के नगर क्षेत्र के कोठवा भरतपुर  में लवकुश यादव ने सब्जी एंड फूड मार्ट की दुकान खोली जिसका  उदघाटन बुधवार को बस्ती सदर विधायक महेंद्र नाथ यादव ने फीता काटकर किया। विभिन्न प्रकार की सब्जियों और फलों से युक्त यहां इस दुकान पर मौसमी फलों और सब्जियों के अलावा सभी प्रकार के सब्जी और फल मिलेंगे । हरी सब्जियां और फल सेहत के लिए अच्छे होते हैं हमें इससे पौष्टिक तत्व मिलता है सभी को हरी सब्जियों और ताजे फलों का उपयोग करना चाहिए। कोठवा भरतपुर एक ऐसा मार्केट बनकर उभर रहा है जहां पर हर किस्म की दुकानें मौजूद है वैसे तो यहां प्रतिदिन बाजार लगता है आज यहां दुकान खोलने की होड़ सी लगी है किराने ,गारमेंट्स ,इलेक्ट्रीशियन, मेडिकल , रेस्टोरेंट ,सीएससी ,हेयर कटिंग सैलून ,फर्नीचर ,सौंदर्य प्रसाधन,दुग्ध प्रोडक्ट, बिल्डिंग मटेरियल,मांस मछली ,के साथ सब्जीऔर फल छोटी बड़ी दुकान के साथ और भी कई दुकानें है।  सब्जी और फल मार्ट के संचालक ने बताया कि  5 किमी की दूरी में फल और सब्जी कि होम डिलेवरी भी उपलब्ध रहेगी।   ...

स्टार आफ होम्योपैथी अवार्ड से सम्मानित किए गए डॉ ओपी श्रीवास्तव

                     धर्मेंद्र दुबे - लखनऊ                    लखनऊ। होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी रहे डॉ ओपी श्रीवास्तव को स्टार ऑफ होमियोपैथी अवार्ड से सम्मानित किया गया है। डॉ श्रीवास्तव को यह सम्मान हैनीमैन कॉलेज आफ होम्योपैथी लंदन के डायरेक्टर द्वारा दिया गया। नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के शताब्दी समारोह के मौके पर लंदन के हैनीमैन कॉलेज आफ होम्योपैथी से आए डॉक्टर एवं प्रिंसिपल डॉ शशि मोहन शर्मा ने सम्मानित किया। डॉ श्रीवास्तव लंबे समय तक गोला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी पद पर तैनात रहें। रिटायरमेंट के बाद भी उन्होंने होम्योपैथी मेडिसिन को लेकर अपनी रिसर्च जारी रखी। थायराइड समेत कई बीमारियों पर रिसर्च कर काबू पाया। जिस पर उन्हें कई बार सम्मान मिला और अब लखनऊ के नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज लखनऊ के शताब्दी समारोह में भी सम्मानित किया गया। इसी के साथ ही डॉ ओपी श्रीवास्तव ने होम्योपैथिक कॉलेज से पढ़ाई पूरी कर निकले तमाम होम्योपैथिक चिकित्सकों को...

*मैं मजदूर हूँ*

--मीनू मदान, नवी मुंबई तुम्हारे मखमली आसन का   चतुष्पाद हूँ मैं तुम्हारे उर्वरा खेतों की   चिर खाद हूँ मैं तुम्हारी अट्टालिकाओं की नींवों में  दफ़न है मेरा स्वेद रक्त तुम्हारा लाल है मेरा सफेद तुम्हारी दीवाली की जगमगाहट में   कैद है मेरा अँधेरा तुम्हारे दिन की उजियाली में  उदास है मेरा सवेरा तुम्हारे उल्लास की फसलों को  मैं आँसुओं से सींचता रहा तुम्हारी सुविधा की हर गाड़ी मैं पहिया बन खींचता रहा ईश की पैदाइश हूँ मैं  या कि उसकी भूल हूँ  मैं तुम्हारे पाँवों में  सदियों से लिपटी धूल हूँ  सुनो!  इस धूल को आज माथे पर सजाओ अपनी सभ्यता के शीर्ष पर मेरा भी नाम लिखाओ मत भूलो  सर्वनाशकारिणी प्रकृति की  कंदुक-क्रीड़ा तुम आज समझ लो मेरे भीतर  चिर- संचित सारी पीड़ा लो आज कोरोना ने फाडा  मेरा सीना मैं मरा तो मुमकिन ना होगा  तेरा जीना मैं आज बड़ा बेबस हूँ , मैं मजबूर हूँ  मैं चिरसंगी हूँ तेरा, मैं मजदूर हूँ ।

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131 वी जयंती समारोह को धूमधाम से मनाया गया

          नीरज कुमार पांडे जिला संवाददाता बस्ती         बस्ती।  बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के बक्सर गांव में शनिवार को अंबेडकर पार्क में रामबचन भारती (पूर्व प्रधानाचार्य आईटीआई रुधौली बस्ती) और रामफल कार्यक्रम आयोजक के कुशल नेतृत्व में भारत के पहले कानून मंत्री, संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131 वी जयंती मनाई गई।            कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि बौद्ध अरविंद सिंह पटेल (सदस्य पूर्वांचल विकास बोर्ड उत्तर प्रदेश)  एवं विशिष्ट अतिथि माननीय वीरेंद्र कुमार चौधरी ( जिला पंचायत सदस्य बस्ती) ने बाबासाहेब के प्रतिमा पर माल्यार्पण करके की। चौधरी ने कहा कि बाबासाहेब पिछड़ों और दलितों के मसीहा थे। हमें उनके आदर्शों को अपनाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम को कई वक्ताओं ने संबोधित किया और अपनी बातें  रखी जिनमें साधु शरण आर्य, रामप्रसाद आर्य,कौशल किशोर श्रीवास्तव, अपराम स्वारथ चौधरी, कौशल किशोर सिंह,आरडी प्रेमी ,राम सुमेर यादव प्रमुख रहे।      इस अवसर पर अनिल कुमार...