नीरज कुमार पांडे जिला संवाददाता बस्ती

बस्ती ।बस्ती जिले के विकासखंड बहादुरपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोठवा भरतपुर में ताज मोहम्मद प्रधान प्रतिनिधि ने ग्राम पंचायत के गरीब परिवारों के लड़कियों की शादी में 11- 11 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग किया है । प्रधान प्रतिनिधि हर गरीब परिवारों की लड़कियों की शादी में 11,000 से लेकर ₹15000 तक का दान करते हैं ग्राम पंचायत कोठवा भरतपुर (भरथापुर ) की प्रधान जोहरा खातून है प्रधान के निर्देशन में ग्राम पंचायत का विकास हो रहा है । प्रधान जोहरा खातून के महान कार्यो की चर्चा पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है कोठवा भरतपुर में प्रधान जोहरा खातून और प्रतिनिधि ताज मोहम्मद के द्वारा बिना - भेदभाव के सम्पूर्ण ग्राम पंचायत का विकास किया जा रहा है । प्रधान और प्रतिनिधि गरीब और असहाय परिवारों के दुःखों और सुखों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं । प्रधान का मुख्य उद्देश्य पांच वर्षो में सम्पूर्ण ग्राम पंचायत का विकास करना है । ताज मोहम्मद की माता जोहरा खातून है ग्राम प्रधान ।
ताज मोहम्मद के कार्यों से ग्रामवासी संतुष्ट है क्योंकि पूर्व में अनेक प्रधान हुए लेकिन इस प्रकार गरीबों की लड़कियों की शादी में बिना भेद - भाव के किसी ने दान नही किया । प्रधान प्रतिनिधि ताज मोहम्मद गरीब परिवारों को इकट्ठा करके मोनी, कान्ती, राजेन्द्र, मुनीर अदमद, राम केवल, साजिदा खातून, ऊषा आदि गरीब परिवारों को एक साथ 11-11 हजार रुपये का चेक वितरित किया है । गरीब परिवारों के सदस्यों ने प्रधान जोहरा खातून और प्रतिनिधि ताज मोहम्मद को धन्यवाद दिया ।

बस्ती ।बस्ती जिले के विकासखंड बहादुरपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोठवा भरतपुर में ताज मोहम्मद प्रधान प्रतिनिधि ने ग्राम पंचायत के गरीब परिवारों के लड़कियों की शादी में 11- 11 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग किया है । प्रधान प्रतिनिधि हर गरीब परिवारों की लड़कियों की शादी में 11,000 से लेकर ₹15000 तक का दान करते हैं ग्राम पंचायत कोठवा भरतपुर (भरथापुर ) की प्रधान जोहरा खातून है प्रधान के निर्देशन में ग्राम पंचायत का विकास हो रहा है । प्रधान जोहरा खातून के महान कार्यो की चर्चा पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है कोठवा भरतपुर में प्रधान जोहरा खातून और प्रतिनिधि ताज मोहम्मद के द्वारा बिना - भेदभाव के सम्पूर्ण ग्राम पंचायत का विकास किया जा रहा है । प्रधान और प्रतिनिधि गरीब और असहाय परिवारों के दुःखों और सुखों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं । प्रधान का मुख्य उद्देश्य पांच वर्षो में सम्पूर्ण ग्राम पंचायत का विकास करना है । ताज मोहम्मद की माता जोहरा खातून है ग्राम प्रधान ।
ताज मोहम्मद के कार्यों से ग्रामवासी संतुष्ट है क्योंकि पूर्व में अनेक प्रधान हुए लेकिन इस प्रकार गरीबों की लड़कियों की शादी में बिना भेद - भाव के किसी ने दान नही किया । प्रधान प्रतिनिधि ताज मोहम्मद गरीब परिवारों को इकट्ठा करके मोनी, कान्ती, राजेन्द्र, मुनीर अदमद, राम केवल, साजिदा खातून, ऊषा आदि गरीब परिवारों को एक साथ 11-11 हजार रुपये का चेक वितरित किया है । गरीब परिवारों के सदस्यों ने प्रधान जोहरा खातून और प्रतिनिधि ताज मोहम्मद को धन्यवाद दिया ।
Comments
Post a Comment