नीरज कुमार पांडे जिला संवाददाता बस्ती
बस्ती – योगेन्द्रनाथ मय टीम द्वारा भुअर व सोनूपार मार्ग से युवती का अपहरण कर जबरन गैंग रेप करने वाले दो बाल अपचारी (अर्जुन पुत्र ओमप्रकाश निवासी कोठवा भरतपुर थाना नगर जनपद बस्ती,शुभम भारती पुत्र विरेन्द्र कुमार निवासी भूवर निरंजनपुर थाना कोतवाली जनपद बस्ती स्थायी पता ग्राम भरतापुर थाना नगर जनपद बस्ती) को शनिवार को समय 08.30 बजे हिरासत पुलिस मे लेकर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय रवाना किया गया ।
वादी ने लिखित सूचना दिया कि दिनांक 26.5.2022 की रात मे 3.25 AM के समय मेरे मोबाइल नम्बर पर काल आया कि आपकी पुत्री नदी मे डूब रही थी, बचाओ- बचाओ की आवाज लगा रही थी, उसको बचाकर लाये हैं जो डारी डीहा में है आकर ले जाईये। घर मे शादी समारोह मे व्यस्तता के कारण मैने अपने दामाद व पुत्र को भेजा । मेरे पुत्र और दामाद मेरी पुत्री को ले जाकर जिला अस्पताल मे भर्ती कराये जो गम्भीर हालत मे बेहोश थी । मै रिश्तेदारों को विदा करने के बाद जिला अस्पताल मे गया तो मेरी पुत्री ने बताया कि बारात की भीड़ भाड़ मे शुभम पुत्र विरेन्द्र कुमार ग्राम भूवर निरन्जनपुर थाना कोतवाली जनपद बस्ती एवं अर्जुन पुत्र ओम प्रकाश ग्राम भरतपुर थाना नगर जनपद बस्ती के निवासी है जिन्होंने जबरन मोटरसाईकिल पर खींचकर मुझे बैठा लिया और भदेश्वरनाथ मन्दिर की तरफ ले गये और मुझे मारपीटकर जबरदस्ती मेरे साथ बलात्कार किये, मोबाईल छीन लिये और जान से मार डालने की नियत से नदी मे धकेल दिये। इस सम्बन्ध मे थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 287/22 धारा 376D/364/307/323/392 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था ।
अभिरक्षा में लेने वाली पुलिस टीम में व0उ0नि0 योगेन्द्र नाथ थाना कोतवाली जनपद बस्ती,उ0नि0 रिजवान अली थाना कोतवाली जनपद बस्ती,उ0नि0 चन्द्रप्रकाश यादव थाना कोतवाली जनपद बस्ती,हे0का0 अमरेश राय थाना कोतवाली जनपद बस्ती,का0 त्रिदेव तिवारी थाना कोतवाली जनपद बस्ती रहे |
Comments
Post a Comment