जिला संवाददाता नीरज कुमार पांडे
बस्ती जिले के नगर क्षेत्र के कोठवा भरतपुर में लवकुश यादव ने सब्जी एंड फूड मार्ट की दुकान खोली जिसका उदघाटन बुधवार को बस्ती सदर विधायक महेंद्र नाथ यादव ने फीता काटकर किया। विभिन्न प्रकार की सब्जियों और फलों से युक्त यहां इस दुकान पर मौसमी फलों और सब्जियों के अलावा सभी प्रकार के सब्जी और फल मिलेंगे । हरी सब्जियां और फल सेहत के लिए अच्छे होते हैं हमें इससे पौष्टिक तत्व मिलता है सभी को हरी सब्जियों और ताजे फलों का उपयोग करना चाहिए। कोठवा भरतपुर एक ऐसा मार्केट बनकर उभर रहा है जहां पर हर किस्म की दुकानें मौजूद है वैसे तो यहां प्रतिदिन बाजार लगता है आज यहां दुकान खोलने की होड़ सी लगी है किराने ,गारमेंट्स ,इलेक्ट्रीशियन, मेडिकल , रेस्टोरेंट ,सीएससी ,हेयर कटिंग सैलून ,फर्नीचर ,सौंदर्य प्रसाधन,दुग्ध प्रोडक्ट, बिल्डिंग मटेरियल,मांस मछली ,के साथ सब्जीऔर फल छोटी बड़ी दुकान के साथ और भी कई दुकानें है।
सब्जी और फल मार्ट के संचालक ने बताया कि 5 किमी की दूरी में फल और सब्जी कि होम डिलेवरी भी उपलब्ध रहेगी।
इस अवसर पर जटाशंकर यादव, जान मोहम्मद, दद्दन शुक्ला, अश्विन यादव,जितेंद्र यादव, डॉक्टर शिव कुमार यादव, अरुण यादव,आलोक यादव के साथ काफी लोग एकत्र रहे।
Comments
Post a Comment