नीरज कुमार पांडे जिला संवाददाता बस्ती
बस्ती। 30 मई को प्रेस क्लब बस्ती में पत्रकारिता दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि बस्ती परिक्षेत्र पुलिस महानिरीक्षक राजेश मोदक जी ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकारों की मेहनत और लगन के आगे पुलिस की मेहनत गौण हो जाती है।
उन्होंने कहा कि भारत में पत्रकारिता बहुत सशक्त और समृद्ध है इसे किसी ताकत या संरक्षण की जरूरत नहीं है ।
उन्होंने कहा समय के साथ-साथ मीडिया के कामकाज के तरीके बदलते रहते हैं इस बदलाव को हमें स्वीकार करना होगा ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए पुलिस कप्तान आशीष श्रीवास्तव ने कहा पत्रकार समाज की असली ताकत है पत्रकारिता जितनी सशक्त और समृद्ध होगी लोकतंत्र भी उतना ही सशक्त और समृद्ध होगा।
मुख्य विकास अधिकारी राजेश प्रजापति ने कहा निष्पक्षता ,बेबाकी पत्रकारिता का प्राण है। समाचार माध्यमों में सभी खबरों पर सभी भरोसा करते हैं पत्रकारों को यह तय करना होगा कि उनके द्वारा लिखा गया विषय सच्चाई के कितना करीब है। पत्रकारिता का इतिहास बहुत पुराना है। तमाम उतार-चढ़ाव के बावजूद चौथे स्तंभ का सम्मान आज भी है और आगे भी रहेगा।
डॉक्टर श्रेया ने कहा हमारे जीवन में मीडिया बहुत मददगार रही है। पत्रकारों के बगैर देश का लोकतांत्रिक ढांचा बगैर सिर पैर का है।
कार्यक्रम को वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप चंद्र पांडे ,दिनेश चंद्र पांडे सरदार जगबीर सिंह, प्रेस क्लब उपाध्यक्ष अरुणेश श्रीवास्तव ,अशोक श्रीवास्तव, सहायक सूचना निदेशक प्रभाकर त्रिपाठी आदि ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर पत्रकारिता के क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने वाले वरिष्ठ पत्रकारों को अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।इनमें प्रकाश चंद गुप्ता, दिनेश चंद्र पांडे, लक्ष्मी नारायण पांडे ,राजेंद्र नाथ तिवारी,कृष्णदेव मिश्रा ,मजहर आजाद ,सरदार जगबीर सिंह, जयंत कुमार मिश्रा, डॉ वीके वर्मा, डॉ रामकृष्ण लाल जगमग और शिव शंकर लाल श्रीवास्तव शामिल थे।
कार्यक्रम में रजनीश तिवारी, प्रवीण पांडे, महेंद्र तिवारी , अनुराग श्रीवास्तव, राकेश चंद्र श्रीवास्तव, राजेंद्र कुमार, के यन पाठक, नीरज कुमार पांडे, धर्मेंद्र पांडे, राघवेंद्र मिश्रा, सर्वेश श्रीवास्तव, अनिल सिंह ,प्रेम गौण, साइमन फारुकी, राजेश पांडे, लवकुश यादव, चंद्र प्रकाश शर्मा, अजय श्रीवास्तव, सुदिष्टि नारायण त्रिपाठी, अश्वनी शुक्ला, राधेश्याम दूबे, राम विलास गुप्ता, आशुतोष ओझा, राकेश तिवारी,लालू यादव,अनिल पांडे, मनमोहन श्रीवास्तव काजू आलोक श्रीवास्तव, और दिनेश सिंह सहित सैकड़ों गणमान्य मौजूद रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन प्रख्यात कवि साहित्यकार डॉ रामकृष्ण लाल जगमग ने बहुत ही ओजस्वी पूर्ण रूप से किया।
Comments
Post a Comment