दिनेश पाण्डेय, बस्ती
बस्ती। जनता अपनी गाढ़ी कमाई के पैसे को रखने का सबसे सुरक्षित जगह बैंक को समझती है। लेकिन जनता का पैसा बैंक में कितना सुरक्षित है? आज के साइबर अपराध के बढ़ते मामलों के दौरान खाते से गलत तरीके से पैसा निकालने पर खाता धारक केवल अपने आप को ठगा हुआ महसूस करता है। इसकी कोई जिम्मेदारी बैंक नहीं लेता है। ऐसे में बैंक कि सुरक्षा ब्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगते है, लेकिन बैंकों पर इसका कोई असर नहीं पड़ता। ऐसा ही एक मामला एस बी आई के शाखा बक्सर में प्रकाश में आया है कि 15.4.2022 को खाता धारक ठाकुर प्रसाद पाण्डेय के खाते से सुबह 8.45 पर दस हजार रुपए सायवर ठगों के द्वारा निकाल लिया गया। ऐसी दशा में पीड़ित केवल प्रार्थना पत्र देकर अपने आप को सन्तोष प्रदान करता है।
Comments
Post a Comment