नीरज कुमार पांडे जिला संवाददाता बस्ती
बस्ती। नगर थाना क्षेत्र बक्सर गांव के रामवृक्ष की माता शुक्रवार को सुबह भैंस चराने के लिए निकली गांव के सिवान में भैंस चर रही थी। पास में ही खड़े खंभे से 11000 बोल्ट का तार उनकी भैंस पर गिरने से भैंस की मौत हो गई।
लोगों द्वारा 112 पर कॉल किया गया तो 112 के हेड कांस्टेबल विपिन मिश्रा, कांस्टेबल बालगोविंद, एच जी चालक हरिशंकर मौके पर पहुंचे।
रामवृक्ष ने नगर थाने में प्रार्थना पत्र देकर उक्त बातें बताई।
नगर थाने से कांस्टेबलअरविंद दुबे मौके पर पहुंचे। लेखपाल जुगल किशोर वर्मा भी मौके पर पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज किए। मरवटिया पशु चिकित्सक डॉ आर पी सचान मौके पर पहुंचे और पशु को देखा।
यहां की लाइट व्यवस्था बहुत ही खराब है आए दिन तार गिरते रहते हैं जिससे हादसे का डर बना रहता है। बिजली विभाग यदि यहां की बिजली व्यवस्था ठीक नहीं करवाती भविष्य में बड़े खतरे का डर बना रहेगा।
मौके पर संजय ,महेंद्र, धर्मेंद्र ,छोटेलाल, रामजस , चैतू, मनोज हरीश के साथ-साथ काफी संख्या में महिलाएं बच्चे एवं पुरुष एकत्र हैं।
Comments
Post a Comment