Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2022

दुबौलिया पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य

  नीरज कुमार पांडे जिला संवाददाता बस्ती बस्ती।(30 जून)उर्मिला पत्नी राम करन सा0 मिश्रौलिया थाना दुबौलिया जनपद बस्ती का एक काले रगं का बैग जिसमें ताला लगा था गिर गया था । स्थानीय पुलिस द्वारा उसे कब्जे में लेकर DCR GROUP को अवगत कराया गया कुछ समय पश्चात महिला आकर अपने बैग की पहचान की जो काला बैग था उमसमें ताला लगा था उस बैग के अन्दर जेवरात कपड़े रखे थे जो महिला ने पहचान किया । जेवर की कीमत लगभग 150000 रू0 थी जिसे उस महिला को सुपुर्द किया गया । अपने समान को पाकर महिला प्रसन्न होकर पुलिस के इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया ।              

स्वस्थ शरीर एवं स्वस्थ मन बनाये रखने में योग का महत्वपूर्ण योगदान – (सांसद )हरीश द्विवेदी

  नीरज कुमार पांडे जिला संवाददाता बस्ती बस्ती – अष्टम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस ‘‘मानवता के लिए योग‘‘ अमर शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित किया गया, जिसका सांसद हरीश द्विवेदी तथा जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने दीप जलाकर योग शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मैसूर महल कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी योग दिवस में शामिल हुए तथा उन्होने सभी को सम्बोधित किया। इसका सीधा प्रसारण स्टेडियम में उपस्थित लोगों को दिखाया गया। लखनऊ में राजभवन में राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योग कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि पिछले आठ वर्षो में योग विश्व के कोने-कोने में पहुॅच गया है। स्वस्थ शरीर एवं स्वस्थ मन बनाये रखने में योग का महत्वपूर्ण योगदान है। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किए जाने से इसका महत्व और बढ जाता है। समारोह को पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, डीएफओ नवीन कुमार शाक्य, सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्णिमा श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर ...

कांदू कसौधन समाज का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा

नीरज कुमार पांडेय- जिला सम्वाददाता बस्ती   पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र जारी किए जाने की मांग को लेकर कांदू कसौधन समाज का धरना जारी           बस्ती। (17 जून) पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र जारी किए जाने की मांग को लेकर कांदू कसौधन समाज का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा दूसरी ओर प्रशासन की हठधर्मिता कायम है। बुधवार को संपूर्ण वैश्य सेना के बैनर तले कांदू कसौधन जाति के लोगों ने शास्त्री चौक पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है । धरना व्यापारियों का कहना है कि 1995 में ही कांदू कसौधन जाति के लोगों को पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र जारी करने का शासनादेश जारी हो चुका है।           इसके अनुपालन में अन्य जनपदों में प्रमाण पत्र जारी होने लगे ,लेकिन बस्ती में जानबूझकर संबंधित अधिकारी और कर्मचारी इस मामले में ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं ।समाज के लोग वर्षों से जाति प्रमाण पत्र के लिए आंदोलन कर रहे हैं । धरने की अध्यक्षता कर रहे अखिल भारतीय बौद्ध महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता ने कहा प्रशासन ने अनेकों बार हम लोगों का आग्रह ठुकरा...

संदिग्ध परिस्थितियों में अशोक शर्मा पुत्र राम दीन शर्मा की लाश मिली

नगर बाजार के शहीद राजा उदय प्रताप जी की मूर्ति के बगल में हुआ विशाल भंडारे का आयोजन

नीरज कुमार पांडे जिला संवाददाता बस्ती           निश्चय प्रेम प्रतीति ते,            विनय करें सनमान ।           तेहि के कारज सकल शुभ,            सिद्ध करैं हनुमान।।     बस्ती।(14जून) को नगर बाजार के शहीद राजा उदय प्रताप जी की मूर्ति के बगल में जेष्ठ माह के अंतिम मंगलवार को हनुमान जी की पूजा अर्चना कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। हनुमान जी महाराज को कलयुग का सबसे शक्तिशाली और प्रभावशाली देवता माना जाता है और उनकी पूजा-अर्चना करने से मनवांछित वर की प्राप्ति होती है इसीलिए कहां गया है भूत पिशाच निकट नहीं आवे,    महावीर जब नाम सुनावे।   मंगल मूर्ति मारुति नंदन, सकल अमंगल मूल निकंदन। श्रीगुरु चरन सरोज रज, निज मनु मुकुरु सुधारि। बरनऊं रघुबर बिमल जसु, जो दायकु फल चारि।।  बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौं पवन-कुमार। बल बुद्धि बिद्या देहु मोहिं, हरहु कलेस बिकार।।  हनुमान चालीसा , हनुमान जी की आरती, भजन और भक्ति गीतों का लोगों ने खूब आनंद उठाया। लोगों को ...

मां भगवती की साधना जीवन को देती है ऊर्जा भरत जी महराज

  नीरज कुमार पांडे जिला संवाददाता बस्ती              बस्ती । (12जून) बस्ती सदर के लोरिक में सात्विक शुक्ल सुपौत्र बंसराज शुक्ल सुपुत्र राम कुमार शुक्ला के मुंडन संस्कार के अवसर पर चल रहे श्रीमद् देवी भागवत कथा के सप्तम दिवस मेंअयोध्या से आए हुए भारत जी महराज (कथा व्यास)बताया की मां भगवती की साधना से जीवन को  ऊर्जा मिलती है। संगीतमय कथा में माता के भजनों  को सुनकर झूमे लोग।         आगे उन्होंने बताया की मां भगवती का स्वरूप  अष्टभुजाओं पर केंद्रित है, जिसमें समस्त देवी देवताओं की शक्ति का स्वरुप है। देवी की साधना करने से मनुष्य को अपने जीवन की सभी खुशियां वापस मिलती हैं तथा मनुष्य ऊर्जावान  होकर जीवन में संचार करता है ।उन्होंने चंड मुंड और शुंभ निशुंभ की कथा का वर्णन के साथ साथ माता कात्यायनी के रूप में शिव जी द्वारा इंद्र के राज सिंहासन को वापस लौटाने की कथा का वर्णन किया। उन्होंने असुरों के युद्ध के दौरान मां देवी भगवती के विराट तथा सुंदर रूप का वर्णन करते हुए मनुष्य को संयम, संकोच ,धार्मिक आचरण, बोध ज्ञान क...

मदरसा आधुनिकीकरण योजना से आच्छादित मदरसों की भौतिक अवस्थापना की हुई जांच

नीरज कुमार पांडे जिला संवाददाता बस्ती                बस्ती।(9जून) पूरे प्रदेश में मदरसा आधुनिकीकरण योजना से अच्छादित मदरसों की भौतिक अवस्थापना  की जांच चल रही है। उसी जांच के क्रम में सदर ब्लाक के ग्राम बक्सर में स्थित मदरसा दारुल उलूम अहले सुन्नत अंजुमन इस्लामिया स्कूल सोसाइटी बक्सर की जांच 8 जून  दिन बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी इंद्रजीत ओझा और जे ई  ने किया। जिसके अंतर्गत मदरसे के भवन के कमरों की माप और चौहद्दी मापी गई और आवश्यक कागजों की जांच की गई ।             मौके पर मदरसे के शिक्षक ऐनुल हसन,मोहम्मद शाहिद , मौलाना हामिद कादिरीऔर ग्राम सभा से जुड़े कई लोग मौजूद रहे।

हनुमान चालीसा के बाद भंडारे का हुआ आयोजन

  नीरज कुमार पांडे जिला संवाददाता बस्ती          बस्ती।( 7 जून) जेष्ठ माह के चतुर्थ मंगलवार को जिले में कई जगहों पर भंडारे का आयोजन किया गया। इसी क्रम में नगर क्षेत्र के बक्सर बैंक के सामने बेलाडी पिपरा गौतम मार्ग पर भंडारे का आयोजन हुआ।    निश्चय प्रेम प्रतीति ते, विनय करें सनमान।  तेहि के कारज सकल शुभ, सिद्ध करे हनुमान।।        हनुमान जी महाराज की पूजा अर्चना करने के बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया ।       हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, और हनुमान जी जीवन लीला के भजनों को  का सभी ने खूब आनंद उठाया।         सड़क पर जाते हुए लोगों को रोक रोक कर कराया गया प्रसाद वितरण।       प्रमुख लोगों में ज्ञानेंद्र शुक्ला (दद्दन शुक्ला,) लाल जी पांडे,जय प्रकाश शुक्ला (जिलेदार),  स्वरथ  लाल चौहान,विपुल शुक्ला,मुकेश प्रताप सिंह,दीपक यादव, नरेंद्र कश्यप,राम सजीवन गुप्ता,रंजीत गुप्ता रहे।         भंडारे में बड़ी संख्या में ग्रामीण और  राहगीर सम्मिलित ह...

दंगा नियंत्रण ड्रिल थाना नगर

  नीरज कुमार पांडे जिला संवाददाता बस्ती  बस्ती।(7जून)पुलिस महानिदेशक महोदय के दिशा निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत  अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती  दीपेंद्र नाथ चौधरी के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी कलवारी विनय चौहान के कुशल नेतृत्व में थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार तिवारी के नेतृत्व में नगर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु व कानून का राज प्रदर्शित करने के उद्देश्य से मंगलवार को थाना नगर पुलिस द्वारा दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ दंगा नियंत्रण अभ्यास किया गया तथा कस्बा नगर में पैदल गस्त किया गया। संदिग्ध वाहन तथा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई। अतिक्रमण करने वालों को सख्त हिदायत देते हुए शीघ्र अतिक्रमण समाप्त करने को बताया गया।

अज्ञात कारणों से गृहस्थ दलित परिवार के मडई में लगी आग

  नीरज कुमार पांडे जिला संवाददाता बस्ती                बस्ती। (5 जून) बस्ती सदर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बक्सर में शनिवार रात लगभग 1:00 बजे दलित बस्ती के कन्हैया लाल पुत्र रामतेज, राजू, और पांचू कि मडई  में आग लग गई शोर सुनकर लोग पहुंचे और फायर ब्रिगेड और 112 पर कॉल करके पुलिस को बुलाया बड़ी मशक्कत से गांव वालों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक देखते ही देखते घर में रखे हुए लगभग 20 कुंतल गेंहू, 4 कुंतल चावल, दाल, उड़द,कपड़े, गृह उपयोग की तमाम चीजें चारपाई, बिस्तर, बर्तन, बक्से, तेल मसाले और जानवरों के चारे सहित अन्य कई वस्तुएं जलकर राख हो गई। घर में खाने के लिए भी कुछ नहीं बचा। मौके पर प्रधान ने पहुंचकर मदद का आश्वासन दिया। लेखपाल को आग लगने की सूचना दे दी गई ।   इस परिवार के पास खाने पीने की चीजें कपड़े आदि जलने से परिवार को तुरंत राहत की आवश्यकता है।

जिला कारागार लखनऊ में सम्पन्न हुआ भाग्योदय योग कार्यक्रम

                                  आलोक शुक्ल-लखनऊ         लखनऊ, 2 जून। जिला कारागार लखनऊ में पिछले तीन दिनों से चल रहे योग विज्ञान शिविर का आज विधिवत समापन हो गया। जेल में निरुद्ध 70 से अधिक बंदियों ने योगाभ्यास में भागीदारी की। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौजूद भाग्योदय फाउंडेशन के अध्यक्ष व संस्थापक आचार्य राम महेश मिश्र ने आयोजकों व जेल प्रशासन को ऑनलाइन बधाई दी और बन्दियों को अपनी शुभकामनाएं कहीं। आज योगाभ्यास शुरू करने से पहले दीया लखनऊ एवं प्रयाग आरोग्यम केन्द्र के माध्यम से जेलर योगेश कुमार को योग व स्वास्थ्य सम्बन्धी पुस्तकें बड़ी संख्या में भेंट की गयीं। जिला कारापाल ने ये पुस्तकें जेल लाइब्रेरी में रखने की अनुमति प्रदान की, जिससे बंदी अपनी रुचि के अनुसार उन्हें पढ़कर समय का सदुपयोग कर सकेंगे। प्रयाग आरोग्य केंद्र संस्थान के द्वारा शांतिकुंज हरिद्वार की योग पुस्तिका *चिकित्सा संदर्शिका* भी कैदियों में वितरित की गई। आज के योगाभ्यास की शुरुआत योग के नियम एवं फायदे ब...