नीरज कुमार पांडे जिला संवाददाता बस्ती
बस्ती – अष्टम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस ‘‘मानवता के लिए योग‘‘ अमर शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित किया गया, जिसका सांसद हरीश द्विवेदी तथा जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने दीप जलाकर योग शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मैसूर महल कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी योग दिवस में शामिल हुए तथा उन्होने सभी को सम्बोधित किया। इसका सीधा प्रसारण स्टेडियम में उपस्थित लोगों को दिखाया गया। लखनऊ में राजभवन में राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योग कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस अवसर पर सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि पिछले आठ वर्षो में योग विश्व के कोने-कोने में पहुॅच गया है। स्वस्थ शरीर एवं स्वस्थ मन बनाये रखने में योग का महत्वपूर्ण योगदान है। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किए जाने से इसका महत्व और बढ जाता है। समारोह को पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, डीएफओ नवीन कुमार शाक्य, सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्णिमा श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर आदित्य नारायण गिरि एवं सन्नो दूबे योग प्रशिक्षक द्वारा लगभग 1 घण्टे तक योग के विभिन्न आसन कराये गये। कपाल भारती, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, भुजंग आसन, मकरासन, मंडूक आसन, सूर्य नमस्कार सहित बारी-बारी से कई आसन कराये गये। साथ ही उन्होने इन आसनों का महत्व भी बताया। एन.सी.सी., स्काउट तथा स्पोर्टस स्टेडियम के खिलाड़ीगण द्वारा योग कार्यक्रम में भाग लेते हुए अनुशासन बनाये रखने में भी सहयोग किया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की स्वंय सहायता समूह की महिलाओं ने भारी संख्या में इस शिविर में भाग लिया। इसके अलावा इण्टर कालेज के छात्र-छात्राए, कोटेदार, डायट के प्रशिक्षार्थी एवं अध्यापक तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी ने योग शिविर में प्रतिभाग किया।
नेहरू युवा केंद्र बस्ती युवा कल्याण अधिकारी अरुण कुमार पांडे,क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी उद्धव मौर्य, रोशनी श्रीवास्तव, अभिषेक चौबे सभी ने किया योग।
युवक मंगल दल अध्यक्ष परवेज आलम अपनी टीम के साथ स्टेडियम के ग्राउंड में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए कहां शरीर को स्फूर्ति और स्वस्थ रखने का योग एक महत्वपूर्ण साधन है।
Comments
Post a Comment