नीरज कुमार पांडे जिला संवाददाता बस्ती
बस्ती।( 7 जून) जेष्ठ माह के चतुर्थ मंगलवार को जिले में कई जगहों पर भंडारे का आयोजन किया गया। इसी क्रम में नगर क्षेत्र के बक्सर बैंक के सामने बेलाडी पिपरा गौतम मार्ग पर भंडारे का आयोजन हुआ।
निश्चय प्रेम प्रतीति ते, विनय करें सनमान।
तेहि के कारज सकल शुभ, सिद्ध करे हनुमान।।
हनुमान जी महाराज की पूजा अर्चना करने के बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया ।
हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, और हनुमान जी जीवन लीला के भजनों को का सभी ने खूब आनंद उठाया।
सड़क पर जाते हुए लोगों को रोक रोक कर कराया गया प्रसाद वितरण।
प्रमुख लोगों में ज्ञानेंद्र शुक्ला (दद्दन शुक्ला,)
लाल जी पांडे,जय प्रकाश शुक्ला (जिलेदार), स्वरथ लाल चौहान,विपुल शुक्ला,मुकेश प्रताप सिंह,दीपक यादव, नरेंद्र कश्यप,राम सजीवन गुप्ता,रंजीत गुप्ता रहे।
भंडारे में बड़ी संख्या में ग्रामीण और राहगीर
सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण किया।
Comments
Post a Comment