नीरज कुमार पांडे जिला संवाददाता बस्ती
निश्चय प्रेम प्रतीति ते,
विनय करें सनमान ।
तेहि के कारज सकल शुभ,
सिद्ध करैं हनुमान।।
बस्ती।(14जून) को नगर बाजार के शहीद राजा उदय प्रताप जी की मूर्ति के बगल में जेष्ठ माह के अंतिम मंगलवार को हनुमान जी की पूजा अर्चना कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
हनुमान जी महाराज को कलयुग का सबसे शक्तिशाली और प्रभावशाली देवता माना जाता है और उनकी पूजा-अर्चना करने से मनवांछित वर की प्राप्ति होती है इसीलिए कहां गया है
भूत पिशाच निकट नहीं आवे,
महावीर जब नाम सुनावे।
मंगल मूर्ति मारुति नंदन,
सकल अमंगल मूल निकंदन।
श्रीगुरु चरन सरोज रज, निज मनु मुकुरु सुधारि।
बरनऊं रघुबर बिमल जसु, जो दायकु फल चारि।।
बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौं पवन-कुमार।
बल बुद्धि बिद्या देहु मोहिं, हरहु कलेस बिकार।।
हनुमान चालीसा , हनुमान जी की आरती, भजन और भक्ति गीतों का लोगों ने खूब आनंद उठाया। लोगों को रोक रोक कर प्रसाद वितरण कराया गया।
अवधेश पाठक, चंद्रशेखर उपाध्याय,अन्नु उपाध्याय, चंद्रेश पांडे (कंपाउन्डर),सूरज गुप्ता,अमर उपाध्याय, विनीत उपाध्याय,रमेश मोदनवाल , मनीष गुप्ता, मोहित पांडे, अजय पांडे,
अखिल पांडे, रिशु पांडे समेत तमाम लोग बडी संख्या मे मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment